Chaitra Navratri 2023: नवरात्र में इस तरह करें नए घर में प्रवेश, हमेशा रहेगी खुशहाली और संपन्नता
Chaitra Navratri 2023: नवरात्र में इस तरह करें नए घर में प्रवेश, हमेशा रहेगी खुशहाली और संपन्नता
चैत्र नवरात्र में अगर आप अपने नए घर में प्रवेश की योजना बना रहे हैं तो ये नौ दिन बहुत ही शुभ हैं. आप कुछ बातों का ध्यान रखकर अपने नए को धन धान्य से परिपूर्ण बना सकते हैं।
शक्ति की प्रतीक मां दुर्गा के पावन नवरात्र 22 मार्च से आरंभ हो रहे हैं. ये नौ दिन मांगलिक और शुभ कार्यक्रमों के लिए बेहद शुभ माने जाते हैं. नवरात्र में पूजा अर्चना के साथ साथ विधिवित जागरण आदि भी करवाए जाते हैं. इन नौ दिनों में ग्रह प्रवेश, नया वाहन खरीदना, सगाई, मुंडन संस्कार काफी शुभ माने जाते हैं. ऐसे में अगर आप नवरात्र में अपने नए घर में ग्रह प्रवेश करने की योजना बना रहे हैं तो इसका विधिवत नियम यहां जानिए. इन छोटी छोटी बातों को ध्यान में रखकर जब आप नए घर में कदम रखेंगे तो हमेशा आप पर देव कृपा बनी रहेगी और घर में सकारात्मकता का माहौल रहेगा.
नवरात्र में ऐसे करें ग्रह प्रवेश, दूर रहेंगी सारी बाधाएं
नवरात्रि के दिन मांगलिक और नए कल्याणकारी कामकाज के लिए बेहद शुभ माने जाते हैं. मान्यता है कि नवरात्र के पावन दिनों में ग्रह प्रवेश करने से मां लक्ष्मी सदैव के लिए उस घर में निवास करती है और घर परिवार में हमेशा सुख समृद्धि् का राज कायम रहता है. इसलिए अगर आप नए घर में जा रहे हैं तो कुछ चीजों का ध्यान रखना जरूरी है
शुभ मुहुर्त की जानकारी ले लें
पंडित जी से बात करके ग्रह प्रवेश के लिए शुभ वक्त का पता लगाएं और उसी वक्त पर घर की पूजा करें. हवन आदि करवाने से नए घर में बैठी नकारात्मकता बाहर भाग जाती है. इसलिए पूजा पाठ करवाते समय अपने ईष्ट देव और पितरों को भी ग्रह प्रवेश की पूजा में आमंत्रित करें.
कलश स्थापना जरूर करें
कलश स्थापना किसी भी शुभ काम को सफल बनाती है. अगर आप नए घर में प्रवेश की तैयारी कर रहे हैं तो एक मिट्टी का घड़ा जरूर खरीद लें. इस कलश के बिना गृह प्रवेश पूरा नहीं माना जाता है. एक कलश लें, इसमें जल भर लें और आम की कुछ पत्तियां इसके ऊपर रख लें. उसके ऊपर एक कच्चा नारियल पर कलावा बांधकर रख लें. कलश पर हल्दी और रोली से स्वास्तिक बनाएं. जब आपको ग्रह प्रवेश करना हो तो इसे सिर पर रखकर पहले दायां पैर घर में रखें और फिर घर में प्रवेश करें.
पति पत्नी एक साथ नए घर में दाखिल हों तो शुभ है
हमारे शास्त्रों में पत्नी को अर्धांगिनी कहा गया है. इसलिए घर में प्रवेश करते वक्त पति के साथ साथ उनका होना भी जरूरी है. पति पत्नी को एक साथ नए घर में प्रवेश करना चाहिए। पति का दायां पैर और पत्नी का बांया पैर पहले घर में पड़ना चाहिए। शास्त्रों में पत्नी को शुक्र का प्रतीक कहा गया है ऐसे में अगर पत्नी पति के साथ ग्रह में प्रवेश करती है तो मां लक्ष्मी सदैव उस घर में निवास करती हैं।
आम की बंदनवार और देवी के चरण
घर में प्रवेश करने से पहले घर के मुख्य द्वार पर आम की बंदनवार जरूर लगवाएं. आम की पत्तियों को कलावे में बांधकर बंदनवार तैयार करके उसे चौखट पर लगाने से नकारात्मकता अंदर प्रवेश नहीं करती और घर में देवताओं का वास होता है. इसके साथ ही अबीर या गुलाल से मां लक्ष्मी के अंदर जाते चरण बनाएं ताकि मां लक्ष्मी इनके जरिए आपके घर में प्रवेश कर सकें.आप इस शुभ वक्त पर गेंदे के फूलों से भी मुख्य द्वार को सजा सकते हैं.
गंगाजल को पूरे घर में छिड़क दें
घर में प्रवेश करने के बाद गंगाजल के छींटे घर के हर कौने में छिड़क दें. इससे पूरा घर शुद्ध हो जाता है और सकारात्मकता आती है. इसके साथ ही ध्यान रखना चाहिए कि घर में छोटा सा मंदिर बना हो और वो पूर्व दिशा में बना हो.
खीर बनाएं
घर में प्रवेश के बाद पहली रसोई में खीर बनाएं और दूध को उबालते वक्त आपको दूध को इस तरह उबालना है कि वो उबल कर बर्तन से बाहर गिर जाए. इसे शुभ माना जाता है औऱ इससे मां अन्नपूर्णा सदैव आपके घर में धन और अन्न का भंडार बनाए रखती है।