Haolika Dahan 2022 होलिका दहन इस साल 17 मार्च, गुरुवार को है। इस साल भद्रा के कारण होलिका दहन के शुभ मुहूर्त को लेकर असमंजस की स्थिति है। यही कारण है कि होलिका दहन का मुहूर्त हर कोई अलग-अलग बता रहा है। ऐसे में आम लोग यह तय नहीं कर पा रहे हैं कि आखिर होलिका दहन किस मुहूर्त में करना चाहिए।
जानिए होलिका दहन का शुभ मुहूर्त ज्योतिषाचार्यो के मुताबिक होलिका दहन हमेशा फाल्गुन पुर्णिमा को प्रदोष काल में भद्रा रहित मुहूर्त में किया जाना चाहिए, अगर प्रदोष काल में भद्रा है तो भद्रा भद्रा समाप्त हो जाने के बाद करना चाहिए। क्योकि भद्रा को अशुभ माना जाता है।
फाल्गुन पूर्णिमा तिथि 17 मार्च को दोपहर 01 बजकर 29 मिनट से प्रारंभ होगी, जिसका समापन 18 मार्च को दोपहर 12 बजकर 47 मिनट पर होगा। भद्रा प्रारंभ 17 मार्च को दोपहर 01 बजकर 02 मिनट से और समापन 17 मार्च को देर रात 12 बजकर 57 मिनट पर होगा। होलिका दहन का शुभ मुहूर्त 17 मार्च को रात 12 बजकर 57 मिनट के बाद से है। First Updated : Thursday, 17 March 2022