शास्त्रों के अनुसार हनुमान जी कलयुग के देवता है और आज भी इस पृथ्वी जागृत अवस्था में मौजूद है जो भक्त सच्चे मन से हनुमान जी की पूजा अराधना करते है उनकी परेशानी जल्दी ही दूर हो जाती हैं हिंदू धर्म ग्रंथों के अनुसार राम भक्त हनुमानजी को प्रसन्न करने का सबसे सरल उपाय हनुमान चालीसा का पाठ करना है। जो भक्त हनुमान जी कि सच्चे मन से व नियमित रूप से पूजा आराधना करता हैं। उसके सारे दर्द मिट जाते है। यदि आप रोजाना हनुमान चालीसा का पाठ करते है तो आपके सारी परेशानियां दूर हो जाएंगी।
बजंरग बली को लाल रंग बेहद पसंद है उन्हे रोजाना लाल फूल चढ़ाएं और शनिवार व मंगलवार के दिन चमेली के तेल को सिंदूर में मिलाकर उसको हनुमान जा को चोला चढ़ाएं। ऐसा करने से आपकी सारी मनोकामना पूरी हो सकती है। अगर संभव हो सकते तो इन दो दिनों में व्रत भी रहे। हनुमान जी का व्रत रहना बेहद ही सरल है। शनिवार व मंगलवार के दिन शाम के समय विशेष तौर पर एक सरसों का तेल का और एक शुध्द घ्री का दीपाक जलाएं।
हनुमान जी को अपने आवश्कतानुसार भोग लगाएं, इस बात का ध्यान रखें की भगवान को सिर्फ सात्विक चीजों का भोग लगाया जाता है। ऐसा माना जाता है कि जहां राम नाम सकीर्तन होता है वहीं हनुमान जी का वास होता है। हनुमान जी की कृपा से प्राप्त करने के लिए राम नाम का सकीर्तन जरूर करें। यदि आप हनुमान जी का दर्शन करना चाहते है तो इस मंत्र का जाप करें ओम नमो हनुमते रुद्रावताराय सर्वशत्रुसहांरणाय सर्वरोगाय सर्ववशीकरणाय रामदूताय स्वाहा। First Updated : Saturday, 26 November 2022