सास बहू के बीच की अनबन खत्म कर देंगे ये उपाय, रिश्ते में भर जाएगा प्रेम
सास बहू के बीच की अनबन खत्म कर देंगे ये उपाय, रिश्ते में भर जाएगा प्रेम
सदियां बीत चुकी हैं लेकिन सास बहू के झगड़े खत्म नहीं होते हैं, ये ऐसा रिश्ता है जिसमें अनबन हमेशा बनी रहती है, सास बहू का रिश्ता कमजोर चंद्रमा के चलते बिगड़ता और ऐसे में ग्रह शांति के उपाय करके सास बहू के बीच रिश्ता मधुर बनाया जा सकता है।
किसी भी घर में सास और बहू के बीच अक्सर तनाव ही रहता है। दुनिया की रीत देखें तो सास और बहू के बीच तालमेल बैठना ऐसी टेढ़ी खीर है जिसे सही करना किसी के बलबूते की बात नहीं है। आपको बता दें कि सास और बहू के बीच तनाव में कोई एक जिम्मेदार नहीं होता, ना ही किसी गलती होती है, बस चीजों को देखने और समझने का नजरिया अलग अलग होता है। अगर ज्योतिष विज्ञान की नजर से देखें तो सास और बहू का नाजुक सा रिश्ता शत्रु ग्रहों, विपरीत ग्रहों और चंद्रमा के कमजोर होने के कारण बिगड़ता है. ऐसे में कुछ आसान से उपाय से इस रिश्ते को मधुर और पक्का बनाया जा सकता है। जी हां सास और बहू के रिश्ते को मधुर बनाकर पूरे घर परिवार में शांति और सुख की स्थापना की जा सकती है और इससे घर परिवार को नई खुशियां मिल सकती हैं।
चलिए जानते हैं कि सास और बहू के बीच के तल्ख रिश्तों को किन उपायों से मधुर बनाया जा सकता है। इन उपायों को अपनाकर घर में सास और बहू के बीच मां बेटी जैसा प्यार पनपेगा और घर में सुख शांति के साथ साथ समृद्धि का वास होगा क्योंकि दोनों ही घर की लक्ष्मी कहलाती हैं।
रोज सुबह सूर्योदय से पहले ही घर की सफाई हो जानी चाहिए और घर कूड़ा करकट घर से बाहर कर देना चाहिए।
बहू को चाहिए कि रोज सुबह उठकर सूर्यदेव को गुड़ मिला मीठा पानी अर्पित करें, इससे सास उसके साथ मीठा संबंध रखेगी।
घर में सास हो या बहू, दोनों में से किसी एक को मंगलवार के दिन सूजी का हलवा बनाकर गरीबों को खिलाना चाहिए।
सफेद चीजों को आक्रामक व्यवहार का माना गया है, इसलिए सास बहू को एक दूसरे को सफेद चीज देने से बचना चाहिए।
चांदी शांति की प्रतीक है, सास को अपनी बहू को चांदी की चेन बनवाकर पहनानी चाहिए। इससे रिश्ते में मधुरता आती है।
सास बहू को हल्दी या चंदन की बिंदी माथे पर लगानी चाहिए, इससे घर में शांति का प्रवास होता है और झगड़े कम होते हैं।
सास और बहू दोनों को ही चांदी का एक चोकोर टुकड़ा अपने पर्स में रखना चाहिए। इससे दोनों के व्यवहार में शांति आएगी।
सास औऱ बहू अलग अलग भोजन करने की बजाय अगर किचन में ही बैठकर साथ में भोजन करें तो राहू का प्रकोप कम होगा और दोनों का मेल बढ़ेगा।
किचन में रखे पानी के मटके में गायत्री मंत्र पढ़कर दो बूंद गंगाजल की डालने पर भी सास बहू के रिश्तों में मधुरता आती है।