संगम नगरी प्रयागराज में आज से माघ मेले का प्रांरभ हो रहा है। मेले में पौष पूर्णिमा के लिए स्नान घाट की पूरी तैयारियां कर ली गयी है। वहीँ सुबह के समय SSP राजीव नारायण मिश्र ने डॉग स्क्वॉड और BDS टीम के साथ मिलकर स्नान घाट का निरीक्षण किया। प्रशासन ने माघ मेले की सुरक्षा के लिए कड़े इंतज़ाम किये है, साथ ही माघ मेले पर निगरानी ड्रोन कैमरा की मदद से की जाएगी।
सुरक्षा के कड़े इंतजाम
माघ मेले के उपलक्ष में सुरक्षा के लिए कड़े इंतज़ाम किये गए है। मेले की सुरक्षा के लिए तकरीबन 5000 पुलिस की फोर्स लगाई गयी है। साथ ही पुलिसकर्मियों को वहां आये श्रद्धालुओं के साथ अच्छा व्यहवार करने के लिए ट्रेनिंग दी है।
वहीँ स्नान घाटों पर पुलिस SDRF और इंटेलिजेंस यूनिट मेले पर निगरानी रखेगी। और जगह - जगह पुलिस बल को तैनात किया गया है। मेघ मेले के अधिकारी अरविंद सिंह चौहान ने बताया टेंट सिटी में 5 स्टार होटल जैसा रहना और खाने के साथ बाकी की सुविधाएँ उपलब्ध कराई जाएँगी। अभी इसका किराया निर्धारित नहीं हुआ है। इसका किराया 14 जनवरी मकर संक्रांति के बाद टेंट तैयार हो जाने के बाद निर्धारित किया जायेगा। First Updated : Friday, 06 January 2023