Nag Panchami 2022: जानिए कब से शुरू होगा नाग पंचमी शुभ मुहूर्त
हिंदू पंचाग के अनुसार सावन मास के शुक्ल पक्ष की पंचमी तिथि को नाग पंचमी का त्यौहार मनाया जाता है। इस भगवान शंकर व माता पार्वती के साथ नाग देवता की पूजा अर्चना की जाती है। इस साल नाग पंचमी 2 अगस्त
हिंदू पंचाग के अनुसार सावन मास के शुक्ल पक्ष की पंचमी तिथि को नाग पंचमी का त्यौहार मनाया जाता है। इस भगवान शंकर व माता पार्वती के साथ नाग देवता की पूजा अर्चना की जाती है। इस साल नाग पंचमी 2 अगस्त मंगलवार को है। इस दिन महिलाएं नाग देवता की पूजा अर्चना करती है। माना जाता है कि नाग पंचमी के दिन नाग देवता की पूजा अर्चना करने से कालसर्प दोष से मुक्ति मिल जाती है।
जानिए कब है शुभ मुहूर्त
नाग पंचमी के दिन सुबह 05 बजकर 43 मिनट से सुबह 08 बजकर 25 मिनट तक नाग पंचमी पूजा मुहूर्त है। अवधि 02 घंटे 42 मिनट की है। इस साल का नाग पंचमी व्रत विशेष सयोंग बन रहा है। इस दिन तीसरा मंगला गौरी व्रत रखा जाएंगा। सावन मास के सोमवार व्रत के साथ मंगलवार व्रत का विशेष महत्व है। मंगलवार व्रत माता पार्वती को पूर्ण रूप से समर्पित होता है। सावन के हर मंगलवार को मंगला गौरी व्रत रखने का विधान है।