कार्तिक माह में तुलसी को अर्पित करें ये दो खास चीजें, बनी रहेगी मां लक्ष्मी की कृपा

हिंदू धर्म में तुलसी की पूजा का विशेष महत्व होता है। कहा जाता है कि नियमित रूप से तुलसी की पूजा करने से मां लक्ष्मी की कृपा होती है। तुलसी जी को मां लक्ष्मी का स्वरूप माना जाता है

calender

Kartik Month 2022: हिंदू धर्म में तुलसी की पूजा का विशेष महत्व होता है। कहा जाता है कि नियमित रूप से तुलसी की पूजा करने से मां लक्ष्मी की कृपा होती है। तुलसी जी को मां लक्ष्मी का स्वरूप माना जाता है। कार्तिक का महीना शुरु हो चुका है, इस माह पूरे भक्ति भाव से तुलसी मां की पूजा करने से मृत्यु के बाद मोक्ष की प्राप्ति होती है। इतना ही नहीं मां लक्ष्मी की कृपा से भक्तों के सभी दुख दूर होते हैं। शास्त्रों के अनुसार कार्तिक माह में सुबह और शाम घी का दीपक जलाया जाए तो मां लक्ष्मी की कृपा मिलती है।

तुलसी पूजा के खास उपाय -

बता दें कि ज्योतिष शास्त्र में कहा गया है कि कार्तिक माह में तुलसी पूजा के साथ-साथ भगवान विष्णु की पूजा की जाए, तो दोनों की कृपा से व्यक्ति की सभी मनोकामनाएं पूर्ण होती हैं। इस माह में भगवान विष्णु के शालिग्राम अवतार की पूजा की जाती है। इससे व्यक्ति को पापों से मुक्ति मिलती है। इस माह में अगर कुछ खास उपाय किए जाए तो मां लक्ष्मी की विशेष कृपा प्राप्त होती है। आइए जानते हैं कि कार्तिक माह में जल अर्पित करने के बाद श्रृंगार की ये दो चीजें अर्पित करने से मां लक्ष्मी की कृपा से घर धन-धान्य से भर जाता है।

- कार्तिक माह में ब्रह्म मुहूर्त में उठकर स्नान आदि के बाद स्वच्छ वस्त्र धारण कर लें, सूर्योदय के बाद सूर्य को जल अर्पित करें और फिर तुलसी के पौधे में डालें।

- तुलसी के पौधे में जल अर्पित करते समय मंत्र का उच्चारण करें, तुलसी मां को जल अर्पित करते समय हमेशा बाल बांध कर रखें।

- कार्तिक माह में तुलसी को जल अर्पित करने से व्यक्ति को पापों से मुक्ति मिलती है, जल अर्पित करने के बाद इन दिनों में तुलसी मां को सिंदूर या कुमकुम और हल्दी अर्पित करें।

- मां लक्ष्मी को श्रृंगार का सामान अर्पित करने के बाद 7 बार परिक्रमा करें, अगर घर पर परिक्रमा करना संभव न हो तो अपने ही स्थान पर दो बार घूम लें, इसके बाद तुलसी जी के आगे घी का दीपक लगाएं और आरती करें।

- तुलसी जी को श्रृंगार की चीजें अर्पित करने से घर में मां लक्ष्मी का स्थाई वास होता है, इस उपाय को करने से मां लक्ष्मी को आपके घर आना ही पड़ेगा। First Updated : Wednesday, 12 October 2022