Raksha Bandhan 2022: कई सालों के बाद बन रहा है ऐसा शुभ संयोग

रक्षाबंधन का त्योहार श्रावण शुक्ल पूर्णिमा को मनाया जाएंगा। इस साल पूर्णिमा तिथी 11 अगस्त को मनाई जा रही है। रक्षाबंधन स्नेह के बंधन को मनाने का दिन है। ज्योतिषशास्त्र के अनुसार बताया जा रहा है कि इस वर्ष रंक्षाबंधन का त्यौहार बेहद खास पर्व व शुभ योग में मनाया

रक्षाबंधन का त्योहार श्रावण शुक्ल पूर्णिमा को मनाया जाएंगा। इस साल पूर्णिमा तिथी 11 अगस्त को मनाई जा रही है। रक्षाबंधन #Raksha Bandhan स्नेह के बंधन को मनाने का दिन है। ज्योतिषशास्त्र के अनुसार बताया जा रहा है कि इस वर्ष रंक्षाबंधन का त्यौहार बेहद खास पर्व व शुभ योग में मनाया जाएंगा। यह 11 अगस्त को सुबह 10 बजकर 38 मिनट से प्रारंभ होकर 12 अगस्त सुबह 07 बजकर 5 मिनट तक रहेगा। भाई और बहन का यह प्यारा त्यौहार अमृत योग में मनाया जाएगा, कहा जा रहा है कि 24 साल बाद यह सयोंग बन रहा है।

कैसे मनाएं रक्षाबंधन का त्यौहार

रक्षाबंधन के दिन थाली में रोली, चन्दन, अक्षत, दही, रक्षासूत्र और मिठा रखें. घी का एक दीपक भी प्रज्वलित करें जिससे भाई की आरती उतारी जाएगी। रक्षासूत्र और पूजा की थाल सबसे पहले भगवान को चढ़ाएं। इसके बाद भाई को पूर्व या उत्तर दिशा की तरफ मुंह करवाकर बैठाएं। पहले भाई को तिलक लगाएं फिर रक्षासूत्र बांधकर आरती उतारे। कहा जाता है कि पूर्व व उत्तर की तरफ मुह करके राखी बांधने से उस पर आने वाली परेशानियां टल जाती है। इसके बाद मिठाई खिलाकर भाई कि मंगल कामना करें।

रक्षासुत्र बाधंने के समय भाई और बहन का सर खुला नही होना चाहिए। भाई के सर को रूमाल रख दे। रक्षासूत्र बंधवाने के बाद बहन और माता, पिता  का आर्शीवाद ले। इसके बाद बहन को उपहार दे, उपहार देते समय इस बात का ध्यान रखे कि उपहार काले कपड़े या नुकीली चीजों का दान देने से बचें। ऐसा उपहार दे जो दोनों के लिए मंगलकारी हो। 

और पढ़े

ये तीन राशियां बजरंगबली है को है अतिप्रिय

calender
08 August 2022, 04:29 PM IST

जरूरी खबरें

ट्रेंडिंग गैलरी

ट्रेंडिंग वीडियो