मंगलवार के दिन बजरंग बाण का करें पाठ, दुख होंगे दूर

हिंदु धर्म में सप्ताह के किसी न किसी दिन किसी देवी देवता का दिन होता है, मंगलवार का दिन हनुमान जी का दिन होता है, यह दिन पु्र्ण रूप से हनुमान जी को समर्पित होता है। माना जाता है कि इस दिन हनुमान जी

Janbhawana Times
Janbhawana Times

हिंदु धर्म में सप्ताह के किसी न किसी दिन किसी देवी देवता का दिन होता है, मंगलवार का दिन हनुमान जी का दिन होता है, यह दिन पु्र्ण रूप से हनुमान जी को समर्पित होता है। माना जाता है कि इस दिन  हनुमान जी भगवान शिव के रुद्रावतार हैं और भगवान श्री राम के परम भक्त. मंगलवार के दिन पूरी श्रद्धा से पूजा करने से भक्तों के जीवन में सब कुछ मंगल होता है।  अगर कोई व्यक्ति पूरी श्रद्धा और सच्चे मन से मंगलवार के दिन बजरंग बाण का पाठ करता है तो उसके जीवन के सभी कष्ट दूर हो जाते हैं. वहीं, विशेष मनोकामना पूर्ति के लिए नियमित रूप से बजरंग बाण का पाठ करना चाहिए।

जानिए बजरंग बाण के फायदे- मान्यता है कि बजरंग बाण का पाठ करने से व्यक्ति को कभी भी किसी भी प्रकार का गंभीर रोग नहीं सताता, साथ ही, वह हर प्रकार के रोग और अन्य दोषों से मुक्ति पाता है। किसी भी कार्य में निश्चित रूप से सफलता पाने के लिए मंगलवार के दिन बजरंग बाण का पाठ करना चाहिए। इसे करने से व्यक्ति को जीवन में सफलता मिलती है। व तरक्की होती है। 

अगर आप पर शत्रु हावी हो रहे हैं, तो मंगलवार के दिन बजरंग बाण का पाठ करते है तो कहा जाता है कि बजरंग बाण का पाठ करने से व्यक्ति शत्रुओं पर विजय प्राप्त कर सकता है। इस दिन बजरंग बाण का पाठ करने से व्यक्ति को अज्ञात भय से छुटकारा मिलता है। वहीं, लंबे समय से कार्यों में आ रही बाधाएं दूर हो जाती हैं और अटके हुए कार्य पूरे होते हैं। हर मंगलवार बजरंग बाण का पाठ करने से व्यक्ति के घर में सुख-समृद्धि आती है।

calender
12 July 2022, 12:36 PM IST

जरूरी खबरें

ट्रेंडिंग गैलरी

ट्रेंडिंग वीडियो