Shree Yantra Benefits: धन कमाना और उसे जोड़कर रखना या जोड़ना हर व्यक्ति चाहता है। मगर स्थिति और परिस्थिति हर समय एक जैसी नहीं होती है। कई बार अथक प्रयासों के बाद भी व्यक्ति पर आर्थिक संकट मंडराता रहता है। ऐसे में थोड़ी समझदारी के साथ-साथ धार्मिक कार्य करने से भी आर्थिक संकटो को दूर करने का रास्ता मिल सकता है।
मान्यता है कि श्री यंत्र मां लक्ष्मी को सबसे अधिक प्रिय है, इस यंत्र की उपस्थिति भर से मां लक्ष्मी की कृपा बनी रहती है। पुराणों में इस बात का उल्लेख मिलता है कि आर्थिक संकट को दूर करने के लिए धन की देवी लक्ष्मी जी की पूजा करनी चाहिए।
Shree Yantra -
श्री यंत्र अमूमन सभी के घर में स्थापित होता है। लेकिन क्या आप जानते है कि श्री यंत्र को भी स्थापित करने का सही तरीका होता है।
पड़ सकता है उल्टा असर -
श्री यंत्र मां लक्ष्मी का बेहद प्रिय यंत्र है। अगर आप श्री यंत्र को सही ढंग से स्थापित नहीं करते हैं तो मां लक्ष्मी नाराज हो जाती है।
भक्तों पर रहती है कृपा -
श्री यंत्र की पूजा करने से मां लक्ष्मी की कृपा उनके भक्तों पर बनी रहती है। यह यंत्र रेखा और बिंदुओं के कोण से बनता है।
सुबह करें स्नान -
अगर आपने घर पर यंत्र की स्थापना की है तो उसकी पूजा करने से पहले सुबह उठकर स्नान जरूर करें।
ऐसे स्थापित करें श्री यंत्र -
श्री यंत्र को स्थापित करने के लिए लाल रंग का साफ कपड़ा बिछाएं और गंगाजल और दूध से स्नान कराएं।
आरती करें -
स्नान कराने के बाद श्री यंत्र की विधि-विधान से आरती करें। लक्ष्मी मां का मंत्र और दुर्गा सप्तशती का पाठ कर सकते हैं।
आर्थिक संकट होते है दूर -
मां लक्ष्मी का श्री यंत्र सर्वाधिक और महान फल देने वाला माना जाता है। कहते है इसकी विधि-विधान से पूजा की जाए तो आर्थिक संकट दूर होते हैं। First Updated : Wednesday, 18 January 2023