सुबह उठते ही धरती मां को करें स्पर्श, मिलेगा आशीर्वाद

धरती मां का हमारे जीवन में एक विशेष प्रकार का स्थान है धरती मां हमे अन्न फल अनेक प्रकार की चीजे हमे दान करती हैं । इन्ही की कृपा से हम भोजन और फल सब्जियों को ग्रहण कर पाते हैं।

Shweta Bharti
Shweta Bharti

 हिंदू धर्म में कहा जाता है कि धरती को धरती मां के रूप में पूकारा जाता है। साथ ही पृथ्वी मां के नाम से भी जाना जाता है। काफी लोग होते हैं जो सुबह के समय उठकर धरती मां को रोजाना स्पर्श करते हैं ऐसा करना काफी शुभ माना गया है। सुबह के समय आप लोग जैसी ही उठते हैं तो आपको अपने कदम नीचे धरती पर रखकर मां को दाहिने हाथ से सबसे पहले स्पर्श करना चाहिए।

साथ ही उसी समय पर अपने मस्तक पर धरती मां को लगाएं। हिंदू धर्म में ये परंपरा काफी समय से चली रही है। जो व्यक्ति ऐसा रोजाना करते हैं उन लोगों को धरती मां का आशीर्वाद मिलता है । मान्यता है कि प्राचीन काल से ही ऋषि-मुनि ने इस परंपरा को शुरू किया था।

वह रोजाना नियम को अपनाते थे। माना जाता है ऐसा करने से यह लोग धरती मां को सम्मान देते हैं। साथ ही उम्मीद करते हैं कि जो भी हम धरती में बोते हैं। उन सभी चीजों की हमे प्राप्ति हो जाएं। हम लोग जो भी खाते पीते हैं वह सभी प्रकार की दवाईयां, जल, अन्न, फल, सब्जियां, व आदि चीजें है हमे धरती मां ही देती हैं ।

धरती मां का सम्मान

• धरती को धरती मां के रूप में सभी पुकारते हैं।

• जब हम किसी भी नए काम को करने जाते हैं तो सबसे पहले धरती मां का स्पर्श करना चाहिए ।

• किसी भी काम के लिए धरती मां को माथे टेक करके उनका शुक्रिया अदा करना बेहद जरूरी होता है ।

• माथे टेकने के साथ ही हमे धरती मां का आशीर्वाद मिलता है ।

• जब हम किसी दुकान या मकान का निर्माण करते हैं तो सबसे पहले धरती मां का ही पूजन किया जाता है।

• काफी लोग धरती की नींव में चांदी का सर्प रखते हैं शास्त्रों के अनुसार माना जाता है कि हमारी पृथ्वी सर्प के फन पर टिकी हुई है।

• वहीं दूसरी ओर हर साल किसान भी धरती मां की पूजा करते हैं।

calender
27 January 2023, 10:37 AM IST

जरुरी ख़बरें

ट्रेंडिंग गैलरी

ट्रेंडिंग वीडियो