हरियाली तीज पर 3 शुभ योग, इस समय न करें पूजा, इन बातों का रखें खास ध्यान

Hariyali Teej 2024 Date And Shubh Yog : हर साल सावन मास के शुक्ल पक्ष की तृतीया तिथि को हरियाली तीज का व्रत किया जाता है. इस दिन माना जाता है कि भगवान शिव और माता पार्वती का पुनर्मिलन हुआ था. हरियाली तीज का व्रत करने से शादीशुदा महिलाएं को सुख सौभाग्य का आशीर्वाद प्राप्त होता है. वहीं कुंवारी कन्याओं को मनचाहे पति की प्राप्ति होती है.आइए जानते हैं हरियाली तीज के बारे में...

JBT Desk
Edited By: JBT Desk

Hariyali Teej 2024 Date And Shubh Yog: हर साल सावन मास में हरियाली तीज मनाई जाती है. इस दिन सुहागन महिलाएं निर्जला व्रत रखती हैं और भगवान शिव और माता पार्वती की पूजा अराधना करती हैं. ये व्रत पति से  दीर्घायु और वैवाहिक जीवन में सुख और समृद्धि लाने के लिए रखा जाता है. इस व्रत में कठिन नियमों का पालन करना होता है.

इस बार हरियाली तीज की तारीख को लेकर लोगों में संशय की स्थिति बन रही है क्योंकि तृतीया तिथि 6 और 7 अगस्त दोनों दिन है. हालांकि ज्योतिषाचार्यों के मुताबिक, तीज का व्रत 7 अगस्त को मनाया जाएगा.

किस दिन मनाएं हरियाली तीज

हरियाली तीज सावन मास के शुक्ल पक्ष की तृतीय तिथि 6 अगस्त को शाम 7 बजकर 52 मिनट से शुरू होगी और 7 अगस्त को रात 10 बजकर 5 मिनट तक मान्य होगी.  6 अगस्त तो तृतीया तिथि रात के समय में लग रही है, इस वजह से उस दिन तीज व्रत नहीं रखा जाएगा क्योंकि इसके लिए उदयतिथि की मान्यता होती है. तृतीया की उदयातिथि 6 अगस्त को न होकर 7 अगस्त को है. उदयातिथि की गणना सूर्य के उदय से जुड़ी है। तृतीया तिथि में सूर्योदय 7 अगस्त को सुबह 5:46 पर हो रहा है, इसलिए हरियाली तीज 7 अगस्त को मनाई जाएगी.

3 शुभ योग 

तीन शुभ योग इस साल हरियाली तीज पर पड़ रहे हैं. हरियाली तीज के दिन परिघ योग, शिव योग और रवि योग बना है. उस दिन रवि योग रात 8 बजकर 30 मिनट से लेकर अगले दिन 8 अगस्त को सुबह 5 बजकर 47 मिनट तक है. वहीं परिघ योग प्रात: काल से लेकर सुबह 11 बजकर 42 मिनट तक है और उसके बाद शिव योग लगेगा. शिव योग अगले दिन पारण तक रहेगा.

इस समय न करें पूजा

हरियाली तीज के दिन राहुकाल में पूजा नहीं करनी चाहिए. इसे अशुभ माना जाता है. हरियाली तीज पर राहुकाल दोपहर में 2:06 बजे से 3:46 बजे तक रहेगा. इस समय पूजा करना शुभ नहीं माना जाता है.

calender
06 August 2024, 07:18 AM IST

जरूरी खबरें

ट्रेंडिंग गैलरी

ट्रेंडिंग वीडियो