Mahakumbh 2025: प्रयागराज में महाकुंभ मेले की शुरूआत हो चुकी है. महाकुंभ में मकर संक्रांति के अवसर पर मंगलवार को पहला अमृत स्नान जारी है. कड़ाके की ठंड में आस्था का सैलाब उमड़ पड़ा है. कुंभ मेला क्षेत्र दिव्य सजावट और भव्य तैयारियों से जगमगा उठा है. चारों ओर आध्यात्मिकता का प्रकाश और धर्म की गूंज है.
देश के कोने-कोने से भक्त प्रयागराज आए हैं. इस बीच पहले दिन भीड़ इतनी रही कि 3700 लोग अपनों से बिछड़ गए. बाद में खोया-पाया केंद्र से अनाउंसमेंट कर ज्यादातर लोगों को उनके परिवार वालों से मिलवाया गया. हेलिकॉप्टर और NSG कमांडो ने महाकुंभ में आए लोगों पर नजर रखी जा रही है. विदेशी श्रद्धालु भी बड़ी तादाद में कुंभ में स्नान करने पहुंचे हैं. प्रशासन के मुताबिक, जर्मनी, ब्राजील, रूस समेत 20 देशों से भक्त पहुंचे. आज से ही श्रद्धालुओं ने 45 दिन का कल्पवास शुरू कर दिया.
लोगों का पता लगाने के लिए कई तरह के उपाय
भारी भीड़ को नियंत्रित करने के लिए उत्तर प्रदेश सरकार ने 'भुला-भटक' शिविर, पुलिस सहायता केंद्र और मेले के लिए विशेष रूप से निर्मित वॉचटावर पर कर्मियों की तैनाती की है. इसके अलावा भी कई उपाय किए गए हैं. इन शिविरों में खोई हुई महिलाओं और बच्चों के लिए समर्पित सेक्शन हैं, साथ ही डिजिटल गैजेट्स और सोशल मीडिया हेल्प से लैस 'खोया-पाया' (खोया और पाया) केंद्र भी हैं.
घाटों के किनारे लगे लाउडस्पीकर
घाटों के किनारे लगे लाउडस्पीकर लगातार लापता लोगों के नाम की घोषणा कर रहे हैं, जिससे लोगों से जल्दी से जल्दी मिलन हो रहा है, जबकि पुलिस और नागरिक सुरक्षा कर्मी सक्रिय रूप से तीर्थयात्रियों की सहायता कर रहे हैं. उत्तर प्रदेश नागरिक सुरक्षा के वार्डन नितेश कुमार द्विवेदी ने इस बारे में जानकारी दी.
कई तीर्थयात्रियों ने सुनाई आपबीती
दिल्ली से आए तीर्थयात्री अजय गोयल ने बिछड़ने के अपने अनुभव को साझा किया. उन्होंने कहा कि अनाउंसमेंट से बहुत फर्क पड़ा है. गोयल ने कहा, 'अलग होने से ठीक पहले हमने मजाक में कहा था कि पुरानी बॉलीवुड फिल्मों में कुंभ मेले में ऐसा अक्सर होता है. सौभाग्य से, हम उसी मेले में फिर से मिल गए.'
बता दें कि पौष पूर्णिमा पर सुबह 4 बजे से पहला स्नान चला. सरकारी आंकड़ों के मुताबिक, 44 घाटों पर पहले दिन 1 करोड़ 65 लाख श्रद्धालुओं ने डुबकी लगाई. भक्तों पर हेलिकॉटर से फूलों की वर्षा की गई. First Updated : Tuesday, 14 January 2025