एक ऐसा मंदिर जहां देवी माता को चढ़ाई जाती है शराब, वजह जानकर हैरान!

Ujjain Temple: उज्जैन के प्रसिद्ध चौबीस खंभा माता मंदिर में चैत्र नवरात्र की अष्टमी पर देवी महालया और महामाया को मदिरा का भोग चढ़ाने की अनूठी परंपरा निभाई जाती है. उल्लेखनीय है कि 1 अप्रैल से उज्जैन सहित प्रदेश के 19 शहरों में शराबबंदी लागू है, इसके बावजूद नगर पूजा हेतु आबकारी विभाग के कर्मचारियों द्वारा एक पेटी देसी और दो बोतल अंग्रेजी शराब मंदिर पहुंचाई गई.

Shivani Mishra
Edited By: Shivani Mishra

Ujjain Temple: उज्जैन के चौबीस खंभा माता मंदिर में चैत्र नवरात्र की महाअष्टमी पर एक अनोखी परंपरा निभाई गई, जहां माता महालया और महामाया को मदिरा का भोग अर्पित किया गया. श्री पंचायती अखाड़ा निरंजनी द्वारा आयोजित नगर पूजा में अखिल भारतीय अखाड़ा परिषद के अध्यक्ष रविंद्र पूरी महाराज और उज्जैन एसपी प्रदीप शर्मा ने विधिवत पूजा कर पर्व की शुरुआत की. उल्लेखनीय है कि 1 अप्रैल से उज्जैन सहित प्रदेश के 19 शहरों में शराबबंदी लागू है, इसके बावजूद नगर पूजा हेतु आबकारी विभाग के कर्मचारियों द्वारा एक पेटी देसी और दो बोतल अंग्रेजी शराब मंदिर पहुंचाई गई. इस बार मदिरा को चांदी के पात्र में भरकर देवी को अर्पित किया गया. रविंद्र पूरी महाराज के अनुसार, यह परंपरा उज्जैन की सुख-समृद्धि के लिए सदियों से चली आ रही है, जिसमें 28 किलोमीटर की यात्रा में मदिरा की धार लगाई जाती है और विभिन्न देवी-भैरव मंदिरों में पूजन होता है.

जरूरी खबरें

ट्रेंडिंग गैलरी

ट्रेंडिंग वीडियो

close alt tag