Adhika Maas Purnima : सावन की अधिक मास पूर्णिमा पर भूलकर भी न करें ये गलतियां, नहीं मिलेगा मां लक्ष्मी का आशीर्वाद
Adhika Maas Purnima 2023: हिंदू धर्म में सावन में पड़ने वाली पूर्णिमा तिथि को काफी महत्व दिया जाता है. इस बार की अधिक मास पूर्णिमा 1 अगस्त दिन मंगलवार को पड़ रही है.
हाइलाइट
- हिंदू धर्म में सावन में पड़ने वाली पूर्णिमा तिथि को काफी महत्व दिया जाता है.
Adhika Maas Purnima 2023: हिंदू धर्म में आज के दिन का विशेष महत्व माना जाता है. साथ ही कहा जाता है कि आज के दिन दान-पुण्य करना काफी शुभ होता है. इस दिन व्रत और पूजा-पाठ को काफी शुभ माना गया है. कहा जाता है कि आज के दिन चंद्रमा पूरा नजर आता है.
इसके साथ ही जिन लोगों के जीवन में चंद्र दोष है आज के दिन कुछ उपाय करने से यह दोष दूर किया जा सकता है. सावन के पावन महीने में पड़ने वाली हर पूर्णिमा को बेहद ही खास माना जाता है. इतना ही नहीं आज के दिन लोग पवित्र नदियों में स्नान करते हैं. साथ ही दान-पुण्य करते हैं.
इस बार दो अमावस्या और पूर्णिमा की तिथि भी पड़ेंगी. हिंदू पंचांग के अनुसार पहली पूर्णिमा अधिक मास 1 अगस्त यानी पड़ेगी वहीं दूसरी पूर्णिमा 30 अगस्त के दिन पड़ेगी. अधिक मास की पूर्णिमा के दिन कुछ बातों पर विशेष ध्यान देना चाहिए.
भूलकर भी न करें ये गलतियां
सुबह देर से न उठें
अक्सर आप ने देखा होगा कि कुछ लोगों की आदत देर सुबह तक सोने की होती है उस दिन चाहे कोई त्योहार हो या कोई पूर्णिमा वह देर से ही उठते हैं हिंदू धर्म में सुबह देर से उठकर पूजा करना अशुभ माना जाता है कहा जाता है ऐसा करने से भगवान नाराज हो जाते हैं. आप भले ही रोज देर से उठते हैं लेकिन पूर्णिमा के दिन देर सुबह तक न सोए.
लहसुन प्याज से रहें दूर
आज के दिन लहसुन प्याज का इस्तेमाल भूलकर भी भोजन में नहीं करना चाहिए. अक्सर लोगों की आदत होती है कि वह भोजन में लहसुन और प्याज का सेवन करते हैं जो कि गलत है यदि आपकी भी आदत है तो इस आदत को तुरंत बदल दें. साथ मांस, मछली अंडा के सेवन से भी दूर रहें.