शनि अमावस्या पर अपनाएं ये 5 उपाय, मिलेगा शनि का आशीर्वाद..,धन-धान्य में होगी वृद्धि

हिंदू धर्म में शनि अमावस्या का दिन विशेष महत्व रखता है. इस दिन कुछ खास उपायों को अपनाने से शनिदेव और मां लक्ष्मी की कृपा प्राप्त करने की मान्यता है.

Shani Amavasya: 29 मार्च 2025, शनिवार को शनि अमावस्या के साथ सूर्य ग्रहण भी होगा और शनि अपनी कुंभ राशि से मीन राशि में प्रवेश करेंगे, जो इस दिन को और भी खास बनाता है. इस दिन पितरों के नाम पर दीपदान करने से उनका आशीर्वाद प्राप्त होता है और उनकी आत्मा को शांति मिलती है.

शनि देव की पूजा और तेल चढ़ाना

  
शनि अमावस्या के दिन शनि मंदिर में जाकर शनिदेव की प्रतिमा पर सरसों या तिल का तेल चढ़ाना चाहिए. इसके बाद शाम को पीपल के पेड़ के सामने दीपक जलाना चाहिए. मान्यता है कि इस उपाय से घर में धन की वृद्धि होती है और आर्थिक परेशानियां दूर होती हैं.

मां लक्ष्मी की पूजा  

इस दिन विशेष रूप से मां लक्ष्मी की कृपा प्राप्त करने के लिए आटे की गोलियां बनाकर चीटियों को खिलाना शुभ माना जाता है. इस उपाय से मां लक्ष्मी प्रसन्न होती हैं और घर में समृद्धि का वास होता है.

दान का महत्व

शनि अमावस्या के दिन काले तिल, उड़द की दाल और लोहे का दान करना बेहद फलदायी माना जाता है. यह उपाय शनिदेव के अशुभ प्रभाव को कम करता है और व्यक्ति के जीवन में शुभता लाता है.

मुख्य द्वार पर दीपक जलाना

शनि अमावस्या पर मुख्य द्वार के बाईं ओर सरसों के तेल का दीपक जलाना चाहिए. इसके अलावा, दक्षिण दिशा में दीपक जलाने से पितरों की कृपा प्राप्त होती है. इस उपाय से घर में सकारात्मक ऊर्जा का संचार होता है और लक्ष्मी का वास होता है.

जरूरतमंदों को दान देना

इस दिन शनि संबंधित वस्तुएं जैसे काले वस्त्र, काला छाता, काले तिल आदि गरीब और जरूरतमंद लोगों को दान करना चाहिए. मान्यता है कि इस दान से शनिदेव प्रसन्न होते हैं और व्यक्ति के जीवन में शुभ फल आते हैं.

इन उपायों को अपनाने से शनिदेव की कृपा और मां लक्ष्मी का आशीर्वाद प्राप्त होता है. हालांकि, इन उपायों को अपनाने से पहले किसी विशेषज्ञ की सलाह अवश्य लें.

डिस्क्लैमर: यहां पर दी गई जानकारी तमाम लोक मान्यताओं के आधार पर हैं, जन भावना टाइम्स इसकी जिम्मेदारी नहीं लेता कि यहां पर लिखी सभी बातें सच ही साबित होंगी.

calender
28 March 2025, 09:59 PM IST

जरूरी खबरें

ट्रेंडिंग गैलरी

ट्रेंडिंग वीडियो