Amarnath yatra 2023: जम्मू-कश्मीर में खराब मौसम होने के कारण अमरनाथ यात्रा अस्थायी रूप से निलंबित

Amarnath yatra Suspended: जम्मू-कश्मीर में मौसम खराब होने के चलते आज अमरनाथ गुफा की यात्रा को निलंबित कर दी गई है. बालटाल और नुनवान में अमरनाथ गुफा की यात्रा पर निकले श्रद्धालुओं को रोक लिया गया है. इस दौरान किसी भी तीर्थ यात्री को पवित्र गुफा की और जाने की सख्त मनाही है. अधिकारियों का कहना है कि जैसे ही मौसम साफ होगा, यात्रा फिर से शुरू हो जाएगी.

calender

Amarnath yatra 2023: 1 जुलाई से पवित्र अमरनाथ गुफा की यात्रा शुरू की गई थी. आज एक और जत्था बाबा बर्फानी की जयकारों के साथ अमरनाथ गुफा के लिए रवाना हुआ था, हालांकि इस यात्रा तो बीच में हीं रोकना पड़ा है. दरअसल, जम्मू-कश्मीर में मौसम खराब होने के कारण बालटाल और नुनवान में पवित्र अमरनाथ गुफा की तीर्थ यात्रा को लिया गया है.

मौसम साफ होने के बाद फिर शुरू होगी यात्रा-

अधिकारियों ने कहा कि, कश्मीर के कई इलाकों में भारी बारिश के कारण मौसम खराब हो गया है. जिस कारण अमरनाथ यात्रा को निलंबित कर दिया गया है. हालांकि,  मौसम साफ होने के बाद यात्रा को फिर से शुरू कर दी जाएगी. फिलहाल किसी भी तीर्थ यात्री को पवित्र गुफी की ओर जाने की अनुमति नहीं हैं.

अब तक इतने हजार यात्रियों ने किया पवित्र गुफा का दर्शन-

रिपोर्ट से मिली जानकारी के अनुसार, अब तक 84, 768 श्रद्धालु पवित्र गुफा का दर्शन कर चुके हैं. और अभी भी श्रद्धालु भारी मात्रा में अमरनाथ गुफा के दर्शन के लिए यात्रा पर हैं. आपको बता दें कि यह यात्रा 30 जून को उपराज्यपाल मनोज सिन्हा ने बाबा बर्फानी के पहले जत्थे को हरी झंडी दिखाकर यात्रा के लिए रवाना किया था जो 31 अगस्त तो समाप्त होगी. First Updated : Friday, 07 July 2023