Amarnath Yatra 2025 का पंजीकरण आज से शुरू, जानिए पूरी प्रक्रिया, लिंक और अन्य जानकारी
अमरनाथ यात्रा 2025 के लिए पंजीकरण 14 अप्रैल से शुरू हो चुका है और यात्रा 25 जुलाई से 19 अगस्त तक चलेगी. प्रतिदिन केवल 15,000 यात्रियों को ही अनुमति दी जाएगी, इसलिए समय रहते ऑनलाइन या ऑफलाइन माध्यम से रजिस्ट्रेशन अनिवार्य है. आवश्यक दस्तावेजों के साथ सभी औपचारिकताएं पूरी कर श्रद्धालु इस पवित्र यात्रा का आत्मिक अनुभव ले सकते हैं.

करोड़ों श्रद्धालुओं की आस्था से जुड़ी अमरनाथ यात्रा 2025 के लिए पंजीकरण प्रक्रिया 14 अप्रैल से शुरू हो चुकी है. हर साल की तरह इस बार भी देशभर से हजारों श्रद्धालु बाबा बर्फानी के दर्शन के लिए जम्मू-कश्मीर स्थित अमरनाथ गुफा की ओर कूच करेंगे. यात्रा का शुभारंभ 25 जुलाई 2025 को होगा और इसका समापन 19 अगस्त 2025 को होगा.
श्री अमरनाथजी श्राइन बोर्ड (SASB) द्वारा जारी दिशा-निर्देशों के अनुसार, इस साल भी श्रद्धालुओं की संख्या सीमित रखी गई है. हर दिन केवल 15,000 यात्रियों को यात्रा की अनुमति दी जाएगी. ऐसे में इच्छुक श्रद्धालुओं को समय रहते रजिस्ट्रेशन करवाना बेहद जरूरी है. पंजीकरण की सुविधा ऑनलाइन और ऑफलाइन दोनों माध्यमों से उपलब्ध है.
अमरनाथ यात्रा 2025 की महत्वपूर्ण तिथियां
- यात्रा आरंभ: 25 जुलाई 2025
- पंजीकरण शुरू: 14 अप्रैल 2025
- यात्रा समाप्त: 19 अगस्त 2025
ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन प्रक्रिया
-
SASB की आधिकारिक वेबसाइट पर जाएं और टॉप मेन्यू में 'Online Services' ऑप्शन चुनें.
-
'Yatra Permit Registration' पर क्लिक करें.
-
सभी दिशा-निर्देश पढ़ें, 'I Agree' पर क्लिक कर 'Register' पर जाएं.
-
अपनी व्यक्तिगत जानकारी भरें- जैसे नाम, यात्रा की तिथि, मोबाइल नंबर, आधार नंबर आदि.
-
पासपोर्ट साइज फोटो और अनिवार्य स्वास्थ्य प्रमाणपत्र (CHC) की स्कैन कॉपी अपलोड करें.
-
मोबाइल नंबर को OTP के माध्यम से सत्यापित करें.
-
सत्यापन के बाद दो घंटे के भीतर आपको भुगतान लिंक प्राप्त होगा.
-
पंजीकरण शुल्क (लगभग ₹220, परिवर्तन संभव) का भुगतान करें.
-
भुगतान पूरा होने के बाद पोर्टल से अपनी यात्रा पंजीकरण परमिट डाउनलोड करें.
ऑफलाइन पंजीकरण प्रक्रिया
जो श्रद्धालु ऑफलाइन पंजीकरण को प्राथमिकता देते हैं, उनके लिए सरकार ने जम्मू में कई केंद्र बनाए हैं, जैसे:-
- वैष्णवी धाम
- पंचायत भवन
- महाजन हॉल
ऑफलाइन प्रक्रिया इस प्रकार है:
-
चुनी गई यात्रा तिथि से तीन दिन पहले टोकन स्लिप प्राप्त करें.
-
अगले दिन सरस्वती धाम में मेडिकल जांच और औपचारिक रजिस्ट्रेशन करवाएं.
-
उसी दिन Jammu के RFID कार्ड सेंटर जाकर कार्ड प्राप्त करें और प्रक्रिया पूरी करें.
चूंकि प्रतिदिन सीमित संख्या में यात्रियों को अनुमति मिलती है, इसलिए समय रहते सभी औपचारिकताएं पूरी कर लेना बेहद जरूरी है. साथ ही यात्रा के दौरान सभी आवश्यक दस्तावेज साथ रखें- जैसे कि आधार कार्ड, स्वास्थ्य प्रमाणपत्र, रजिस्ट्रेशन परमिट और RFID कार्ड. अमरनाथ यात्रा केवल एक धार्मिक यात्रा नहीं, बल्कि ये एक आत्मिक अनुभव है. हिमालय की गोद में स्थित बाबा बर्फानी के दर्शन करना हर शिव भक्त का सपना होता है. ऐसे में इस साल यात्रा की पूरी तैयारी समय रहते कर लें, ताकि आपकी ये यात्रा निर्बाध, सुरक्षित और यादगार बन सके.