अमरनाथ यात्रा आज से शुरू, पहला जत्था करेगा बाबा बर्फानी के दर्शन, सुरक्षा के हैं कड़े इंतजाम

Amarnaath Yaatra: बाबा बर्फानी की यह यात्रा एक जुलाई से शुरु होकर 31 अगस्त तक चलेगी. सोनमर्ग में बालटाल –तीर्थ मार्ग 14 किलोमीटर की पैदल यात्रा है और पहलागाम में चंदनवारी–तीर्थ मार्ग 32 किलोमीटर की पैदल यात्रा है.

calender

Amarnaath Yaatra: पवित्र अमरनाथ यात्रा इस बार 62 दिनों तक चलेगी. साथ ही यात्रा के लिए अभी तक 3 लाख से ज्यादा लोगों ने रजिस्ट्रेशन कराया है. आपको बता दें कि इस बार की यात्रा में 10 फीसदी रजिस्ट्रेशशन किए गए हैं. यात्रा को लेकर कड़े सुरक्षा इंतजाम भी किए है.

चप्पे-चप्पे पर सीआरपीएफ के जवान तैनात

1 जुलाई से अमनाथ की यात्रा शुरू हो चुकी है. इस यात्रा में पहला जत्था आज बालटाल और नुनवान पहलागाम बेस कैंप से बाबा बर्फानी के दर्शन करेंगे. अमरनाथ यात्रा के लिए कई सुरक्षा के इंतजाम किए गए हैं. इसके साथ ही सुरक्षा खतरों के मद्देनजर सेना, जम्मू –कश्मीर पुलिस और सीआरपीएफ के जवान चप्पे- चप्पे पर तैनात कर दिए गए हैं.

बालटाल और नुनवान पहलागाम आधार शिविर से आज यात्रियों को बाबा बर्फानी के दर्शन के लिए खाना किया गया. करीब 1491 तीर्थयात्री बालटाल आधार में शिविर में और 1997 तीर्थयात्री पहलागाम आधार शिविर में रुके थे. क्योंकि 3488 तीर्थयात्री 62 दिवसीय लंबी तीर्थ यात्रा से एक दिन पहले 30 जून को घाटी पहुंच चुके थें. वे 14000 फीट की ऊंचाई पर स्थित अमरनाथ गुफा मंदिर की तरफ बढ़ेंगे.

प्रशासन ने की व्यवस्थाएं

जम्मू-कश्मीर प्रशासन ने यात्रा को लेकर कई व्यवस्थाएं की हैं. जिसमें सबसे ऊंपर सुरक्षा को रखा गया है. इसके साथ ही यात्रियों के लिए खाने-पीने तर का सारा इंतजाम किया गया है. कई बार ऐसा होता है कि अमरनाथ यात्रा के दौरान मौसम में तेजी के साथ बदलाव देखा जाता है. इसके लिए भी प्रशासन ने तमाम तैयारियां की  हैं. साथ ही नुनवान बेस कैम्प से यात्रियों को अनंतनाग के वन ओ वन डिप्टी कमिश्नर डॉक्टर सैयद फखरूदीन ने यात्रियों को रवाना कर दिया है. First Updated : Saturday, 01 July 2023