बाबा बागेश्वर को मिला रामभद्राचार्य महाराज का साथ, अब धर्म रक्षा की दिशा में उठाएंगे बड़ा कदम

हाल ही में एक धार्मिक आयोजन में बाबा बागेश्वर धाम के पंडित धीरेंद्र शास्त्री और गुरु रामभद्राचार्य महाराज ने हिंदू समाज की रक्षा और जागरूकता बढ़ाने के उद्देश्य से मिलकर कार्य करने का संकल्प लिया. इन दोनों संतों का मानना है कि समाज में धर्म की शिक्षा और आदर्शों का प्रसार बेहद जरूरी है ताकि युवा पीढ़ी अपनी संस्कृति और परंपराओं से जुड़ी रहे.

Deeksha Parmar
Deeksha Parmar

हिंदू धर्म की रक्षा और उसके प्रचार-प्रसार के लिए बाबा बागेश्वर धाम सरकार (पंडित धीरेंद्र शास्त्री) को अब गुरु रामभद्राचार्य महाराज का भी साथ मिल गया है. ये दोनों महान संत हिंदू संस्कृति, परंपराओं, और धार्मिक मूल्यों को संरक्षित करने के लिए मिलकर काम करेंगे.

गुरु रामभद्राचार्य महाराज, जो कि एक महान संत और शिक्षाविद हैं, का मानना है कि हिंदू धर्म को संकीर्ण विचारधारा से ऊपर उठकर समाज को शिक्षित और समर्पित लोगों की जरूरत है. उन्होंने बाबा बागेश्वर के प्रयासों की सराहना करते हुए कहा कि उनकी नेतृत्व शैली और हिंदू धर्म के प्रति उनकी निष्ठा सराहनीय है. दोनों संत अब धार्मिक जागरण के माध्यम से समाज में सकारात्मक बदलाव लाने के लिए एकजुट हुए हैं.

 

 

जरूरी खबरें

ट्रेंडिंग गैलरी

ट्रेंडिंग वीडियो