Bahraich Mysterious Temple: उत्तर प्रदेश के बहराइच में स्थित एक अनोखा और चमत्कारी मंदिर आस्था और विश्वास का प्रतीक है. यह मंदिर लगभग 50 साल पुराना है, लेकिन इसकी मान्यताएं और चमत्कारी घटनाएं इसे भक्तों के लिए खास बनाती हैं. इस मंदिर की सबसे अनोखी बात यह है कि यहां मां संतोषी दिन में तीन बार अपना रूप बदलती हैं. हर रूप में मां अपने भक्तों की मनोकामनाएं पूरी करती हैं और उन्हें आशीर्वाद प्रदान करती हैं.
माना जाता है कि मां संतोषी सुबह के समय बाल्यावस्था, दोपहर में प्रौढ़ावस्था, और शाम को युवावस्था में प्रकट होती हैं. भक्तों का विश्वास है कि मां के हर रूप में उनकी अलग-अलग शक्ति और आशीर्वाद छिपा है.
आपको बता दे कि 1969 में एक स्थानीय व्यापारी ने संतान प्राप्ति की मन्नत पूरी होने के बाद इस मंदिर का निर्माण करवाया. इसे कानपुर के कुशल कारीगरों ने बड़े ही अद्भुत तरीके से तैयार किया. मंदिर के द्वार पर बने रहस्यमय चित्र आज भी श्रद्धालुओं के लिए आकर्षण का केंद्र हैं.
हर शुक्रवार को यहां विशेष पूजा-अर्चना होती है. यह दिन मां संतोषी को समर्पित माना जाता है. भक्तों का विश्वास है कि इस दिन मां से की गई प्रार्थना जल्दी पूरी होती है. पूजा के बाद भक्त गुड़ और चने का प्रसाद बांटते हैं.
यह मंदिर बहराइच के घंटाघर पावर हाउस के पास स्थित है. यहां आने वाले श्रद्धालुओं को पूजा सामग्री के लिए कई दुकानें मिलती हैं. मंदिर का वातावरण भक्तों को मानसिक शांति और सुखद अनुभूति कराता है.
माना जाता है कि सच्चे मन से मां संतोषी के दरबार में आने वाले की हर मनोकामना पूरी होती है. यह मंदिर न केवल श्रद्धालुओं की आस्था का प्रतीक है, बल्कि उनकी उम्मीदों का भी केंद्र बन चुका है. यदि आप अद्भुत चमत्कारों में विश्वास रखते हैं और मां संतोषी का आशीर्वाद पाना चाहते हैं, तो बहराइच का यह मंदिर जरूर जाएं. First Updated : Sunday, 24 November 2024