Basant Panchami : आज देश में मनाया जा रहा बसंत पंचमी का त्यौहार, जानिए पूजा का मुहूर्त और विधि

Basant Panchami Puja Vidhi : आज देश में बसंत पंचमी का त्यौहार मनाया जा रहा है. इस दिन ज्ञान की देवी मां सरस्वती की पूजा भी की जाती है.

calender

Basant Panchami 2024 : आज देश भर में बसंत पंचमी मनाई जा रही है. हर साल माघ माह के शुक्ल पक्ष की पंचमी तिथि को सरस्वती पूजा मनाई जाती है. इस बार 14 फरवरी यानी आज यह पर्व मनाया जा रहा है. बसंत पंचमी के दिन ज्ञान और कला की देवी सरस्वती की विधिवत पूजा की जाती है. मां की पूजा करने से जीवन के सारे कष्ट दूर हो जाते हैं. मांगलिक कार्य जैसे कि शादी-ब्याह के लिए यह तिथि सर्वश्रेष्ठ मानी जाती है. अगर आप अपने बच्चों की शिक्षा की शुरुआत करने वाले हैं तो यह दिन बहुत उत्तम माना जाता है.

पूजा का शुभ मुहूर्त

हिंदू पंचांग के अनुसार माघ शुक्ल पंचमी तिथि यानी कि बसंत पंचमी तिथि का आरंभ 13 फरवरी को दोपहर 2.41 मिनट पर शुरू हो रहा है और अगले दिन 14 फरवरी को दोपहर 12 बजकर 9 मिनट पर समाप्त होगी. पूजा मुहूर्त की बात करें तो 14 फरवरी को सुबह 7 बजकर 1 मिनट से दोपहर 12 बजकर 35 मिनट तक पूजा का शुभ मुहूर्त बन रहा है.

मां सरस्वती की पूजा करने वक्त उन्हें मालपुआ, लड्डू, सूजी का हलवा या राजभोग में से किसी भी चीज का भोग लगा सकते हैं. देवी की पीले फूल, पीला चंदन, धूप-दीप, हल्दी, अक्षत, केसर आदि का उपयोग कर पूजा पूरी करेंगे.

कैसे करें पूजा

बसंत पंचमी के दिन सुबह नहा-धोकर पीले वस्त्र धारण करें. पूर्व या उत्तर दिशा की ओर मुख करके पूजा की शुरुआत करें. मां सरस्वती को श्वेत चंदन, पीले और सफेद पुष्प अर्पित करें. वहीं प्रसाद में मिसरी, दही समर्पित करें. केसर मिश्रित खीर अर्पित करना सर्वोत्तम होगा. ऊँ ऐं सरस्वत्यै नमः मंत्र का जाप करें. First Updated : Wednesday, 14 February 2024

Topics :