Chandra Grahan 2023: खत्म हुआ चंद्रग्रहण, आज सुबह उठकर करें ये खास उपाय

Chandra Grahan 2023: साल 2023 में दो चंद्र ग्रहण लगे थे. पहला 5 मई को तो दूसरा 28 अक्टूबर को लगा था. आज सुबह चंद्र ग्रहण के बाद मंदिर की सफाई जरूर कर लें.

Shweta Bharti
Shweta Bharti

हाइलाइट

  • साल का दूसरा चंद्र ग्रहण 28 अक्टूबर की रात को लगा था.

Chandra Grahan 2023: साल का दूसरा चंद्र ग्रहण 28 अक्टूबर की रात को लगा था. इसका सूतक 28 अक्टूबर को शाम से ही लग गया था. जिसके बाद किसी भी मंदिर में भगवान की पूजा नहीं की गई थी. चंद्र ग्रहण के बाद कुछ काम ऐसे होते हैं जिन्हें करना काफी जरूरी होता है. साथ ही माना जाता है मंदिरों और घरों में आप किसी भी भगवान की मूर्ति को नहीं छू सकते हैं. चंद्र ग्रहण के दौरान कई उपाय किए जाते हैं.

चंद्र ग्रहण ने तोड़ा 30 सालों का रिकॉर्ड

भारत में चंद्र ग्रहण रात 1 बजकर 06 मिनट पर शुरु हुआ. आपको बता दें कि पूर्णिमा 28 अक्टूबर को सुबह 4 बजकर 21 मिनट बजे शुरू होकर रविवार को सुबह 1 बजकर 35 मिनट पर समाप्त होगा. इससे पहले कभी शरद पूर्णिमा पर चंद्र ग्रहण नहीं लगा था. 

ये पहली बार शरद पूर्णिमा के दिन चंद्र ग्रहण लगा है. आपको बता दें कि इस तरह का चंद्र ग्रहण पिछले 30 सालों के बाद इस साल 2023 में चंद्र ग्रहण लगा है. हिंदू शास्त्र में कई ऐसे उपाय बताए जाते हैं जो कि हमें सुबह उठकर करना बेहद जरूर होता है. 

आज सुबह उठकर करें ये काम 

चंद्र ग्रहण के बाद स्नान अवश्य करना करना चाहिए .

उसके बाद साफ-स्वच्छ वस्त्र धारण कर लें.

चंद्र ग्रहण का प्रकोप खत्म होते ही घर में गंगाजल का छिड़काव जरूर करना चाहिए .

इसके साथ ही भगवान की मूर्तियों का गंगा जल से स्नान करें.

चंद्र ग्रहण के बाद दान पुण्य जरूर करना चाहिए.

आज के दिन गाय माता को रोटी व भूखे लोगों को खाना अवश्य खिलाएं.

calender
29 October 2023, 06:09 AM IST

जरूरी खबरें

ट्रेंडिंग गैलरी

ट्रेंडिंग वीडियो