30 अप्रैल से शुरू होगी चार धाम यात्रा, लेकिन बिना रजिस्ट्रेशन नहीं मिलेगा प्रवेश, जानें पूरी डिटेल

Char Dham Yatra 2025: उत्तराखंड में चार धाम यात्रा 2025 के लिए ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन 20 मार्च से शुरू हो चुका है. पहले दिन ही 1,65,292 यात्रियों ने पंजीकरण कराया, जिनमें सबसे ज्यादा केदारनाथ धाम (53,570) के लिए हुए. बता दे कि इस बार यात्रा में आधार कार्ड अनिवार्य किया गया है, जिससे अनाधिकृत प्रवेश पर रोक लगेगी. यात्रा 30 अप्रैल 2025 से शुरू होगी, लेकिन बिना रजिस्ट्रेशन प्रवेश संभव नहीं होगा.

Deeksha Parmar
Edited By: Deeksha Parmar

Char Dham Yatra 2025: उत्तराखंड में चार धाम यात्रा और हेमकुंड साहिब के दर्शन करने के इच्छुक श्रद्धालुओं के लिए ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन प्रक्रिया शुरू हो गई है. यदि आप भी इस पवित्र यात्रा पर जाने की योजना बना रहे हैं, तो जल्द ही अपना पंजीकरण करवा सकते हैं. इस वर्ष रजिस्ट्रेशन के लिए आधार कार्ड अनिवार्य किया गया है, जिससे यात्रियों की पहचान सुनिश्चित की जा सके.

यात्रियों की सुविधा के लिए उत्तराखंड सरकार ने वेब पोर्टल और मोबाइल ऐप के माध्यम से ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन की सुविधा दी है. इसके अलावा मोबाइल ऐप पर पंजीकरण किया जा सकता है. यात्रा 30 अप्रैल 2025 से शुरू होगी. तो चलिए ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन की पूरी प्रक्रिया जानते हैं.

पहले दिन ही रिकॉर्ड तोड़ रजिस्ट्रेशन  

चार धाम यात्रा 2025 के लिए ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन 20 मार्च सुबह 7 बजे से शुरू किया गया था. पहले ही दिन शाम 5 बजे तक 1,65,292 यात्रियों ने रजिस्ट्रेशन करवा लिया. इनमें सबसे अधिक केदारनाथ धाम के लिए श्रद्धालु रजिस्टर हुए.  

तीर्थ स्थलों के अनुसार रजिस्ट्रेशन संख्या:  

- केदारनाथ धाम: 53,570  

- बद्रीनाथ धाम: 49,385  

- गंगोत्री धाम: 30,933  

- यमुनोत्री धाम: 30,224  

- हेमकुंड साहिब: 1,180  

इसके अलावा 3,167 यात्रियों ने मोबाइल ऐप के जरिए रजिस्ट्रेशन कराया, और 1,750 निजी वाहनों का भी पंजीकरण हुआ, जिससे साफ है कि इस बार यात्रा को लेकर जबरदस्त उत्साह है.  

चार धाम यात्रा 2025 के लिए ऐसे करें रजिस्ट्रेशन  

चार धाम यात्रा और हेमकुंड साहिब के लिए पंजीकरण की प्रक्रिया आसान और डिजिटल बना दी गई है.  

1. ऑनलाइन वेब पोर्टल से रजिस्ट्रेशन   

वेब पोर्टल से रजिस्ट्रेशन करने के लिए registrationtouristcare.uk.gov.in या फिर https://registrationtouristcare.uk.gov.in पर जाएं. इसके बाद आवश्यक जानकारी भरें और आधार नंबर अपलोड करें. रजिस्ट्रेशन की पुष्टि होने के बाद यात्रा पास डाउनलोड करें.  

2. मोबाइल ऐप से रजिस्ट्रेशन:  

 मोबाइल ऐप से रजिसट्रेशन करने के लिए फोन में 'Tourist Care Uttarakhand 'ऐप (iOS) डाउनलोड करें. इसके बाद सभी जरूरी विवरण भरें और आधार वेरिफिकेशन पूरा करें. इसके बाद यात्रा पास लें और इसे सुरक्षित रखें.  

बिना आधार नहीं होगा रजिस्ट्रेशन  

इस साल यात्रा को सुरक्षित और व्यवस्थित बनाने के लिए आधार कार्ड अनिवार्य किया गया है. पहले यह विकल्प था, लेकिन अब सभी यात्रियों को अपना आधार नंबर देना जरूरी होगा. इससे यात्रा में पारदर्शिता बनी रहेगी और अनधिकृत प्रवेश पर रोक लगेगी.  

यात्रा से पहले इन बातों का रखें ध्यान  

रजिस्ट्रेशन कराना बेहद जरूरी है क्योंकि इसे बिना पंजीकरण यात्रा संभव नहीं होगा.

यात्रा के दौरान मौसम की जानकारी लेते रहें और आवश्यक वस्तुएं साथ रखें.  

ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन के बाद यात्रा पास डाउनलोड करना न भूलें.  

यदि आप निजी वाहन से यात्रा कर रहे हैं, तो वाहन का पंजीकरण भी आवश्यक है.

चार धाम यात्रा 2025 को लेकर इस साल भारी उत्साह देखने को मिल रहा है. अगर आप भी इस आध्यात्मिक यात्रा पर जाना चाहते हैं, तो जल्द ही अपना रजिस्ट्रेशन करवाएं और मां गंगा, यमुनोत्री, केदारनाथ व बद्रीनाथ के दर्शन का पुण्य प्राप्त करें.  

calender
21 March 2025, 10:46 AM IST

जरूरी खबरें

ट्रेंडिंग गैलरी

ट्रेंडिंग वीडियो