Chaturgrahi Yog : 100 वर्षों के बाद बन रहा है चतुर्ग्रही योग, तुला राशि के जातकों को होगा लाभ

Chaturgrahi Yog In Libra : तुला राशि में चार ग्रहों यानी चतुर्ग्रही योग बन रहा है. तुला राशि में मंगल, केतु, सूर्य व बुध ग्रह की युति बनेगी.

Chaturgrahi Yog In Libra : 19 अक्टूबर को 100 सालों के बाद तुला राशि पर मंगल योग बन रहा है. इस राशि पर एक से अधिक ग्रहों का शुभ संयोग बन रहा है. अब तुला राशि में चार ग्रहों यानी चतुर्ग्रही योग बन रहा है. इससे राशि के जातकों को बहुत लाभ होने वाला है. 3 अक्टूबर 2023 को मंगल कन्या राशि से निकलकर तुला राशि में प्रवेश किया था. 18 तारीख को सूर्य तुला राशि में प्रवेश करेंगे. वहीं अगले दिन बुध ग्रह भी तुला में प्रवेश करेंगे और तुला राशि में मंगल, केतु, सूर्य व बुध ग्रह की युति बनेगी. इससे कर्क राशि, सिंह राशि और कन्या राशि को बहुत लाभ मिलने वाला है.

जरूरी खबरें

ट्रेंडिंग गैलरी

ट्रेंडिंग वीडियो