पटना के महावीर मंदिर में रुद्राभिषेक के लिए भक्त बुकिंग करना शुरू कर चुके हैं ऐसे में उनके लिए एक जैसा रेट रखा गया है. भक्त ऊपर रुद्राभिषेक करें या नीचे के शिवलिंग का रुद्राभिषेक करें. सभी को एक जैसा ही पेमेंट करना होगा. आपको बता दें कि इस बार भक्तों को रुद्राभिषेक करने के लिए सोमवार के लिए 2500 रुपए देने होंगे
इस बार देवों के देव महादेव का पावन सावन 4 जुलाई से 31 अगस्त तक रहेगा ऐसा में सावन रुद्राभिषेक का अपना अलग ही महत्व होता है. पटना के महावीर मंदिर में लाखों की संख्या में भक्तों कि भीड़ नजर आती है .
इस मंदिर में जाने के लिए 2 महीने पहले से ही बुकिंग शुरु हो जाती है. इस बार महावीर मंदिर में रुद्राभिषेक के लिए बुकिंग 5 मई से शुरू कर दी गई थी. जिसके बाद से लगभग हर दिन 200 लोग बुकिंग करवा रहे हैं.
हर साल सावन महीने में महावीर मंदिर के पहले माले पर स्थित शिवलिंग की पूजा के लिए अलग बुकिंग होती थी. जबकि नीचे ग्राउंड फ्लोर पर स्थित शिवलिंग की अलग बुकिंग होती थी. जिससे भक्तों के मन में आशंका रहती थी कि क्यों दोनों जगहों का अलग अलग रेट है?
भक्तों की इसी आशंका को देखते हुए मंदिर परिषद ने सभी भक्तों के लिए सभी जगह के रुद्राभिषेक का बुकिंग रेट एक जैसा कर दिया है. पिछली बार सावन के सोमवार को रुद्राभिषेक करवाने का रेट 2100 रुपए रखा गया था. जबकि इस बार सावन के सोमवार को रुद्राभिषेक करवाने का रेट 2500 रुपए रखा गया है. First Updated : Sunday, 02 July 2023