Shardiya Navratri: शारदीय नवरात्र पर देशभर के मंदिरों में जुटी भक्तों की भीड़, रोशनी में नहाया माता वैष्णों देवी मंदिर
Shardiya Navratri 2023: नवरात्र के पहले दिन माता वैष्णों देवी मंदिर में बड़ी संख्या में श्रद्धालु पूजा अर्चना करने के लिए पहुंचे है. माता के दर्शन करने के लिए भक्तों की लंबी-लंबी कतारें लगी हुई हैं. इस मौके पर मंदिर को रंग-बिरंगी लाइटों से सजाया गया है.
Shardiya Navratri 2023: शारदीय नवरात्र की शुरुआत हो गई है. रविवार को नवरात्र के पहले दिन देशभर के मंदिरों में भक्तों का तांता लगा हुआ है. मंदिरों में पूजा अर्चना करने के लिए आज सुबह से ही श्रद्धालुओं की लंबी-लंबी कतारें लगी हुई है. मंदिरों में दर्शन करने के लिए भक्तों का तांता लगा हुआ है. शारदीय नवरात्रि के शुभ अवसर पर देशभर के मंदिरों की तस्वीरें सामने आई हैं.
रविवार को शारदीय नवरात्रि के पहले दिन जम्मू कश्मीर के कटरा स्थित माता वैष्णों देवी मंदिर में बड़ी संख्या में श्रद्धालु पूजा अर्चना करने के लिए पहुंचे है. माता के दर्शन करने के लिए आज सुबह से ही भक्तों की लंबी-लंगी कतारें लगी हुई है. इस खास मौके पर वैष्णों देवी मंदिर को रंग-बिरंगी लाइटों से सजाया गया है.
#WATCH जम्मू-कश्मीर: कटरा में माता वैष्णो देवी मंदिर में नवरात्रि के पहले दिन पूजा-अर्चना करने के लिए बड़ी संख्या में श्रद्धालु पहुंचे।#Navratra pic.twitter.com/TALynhlly0
— ANI_HindiNews (@AHindinews) October 15, 2023
दिल्ली के कालकाजी मंदिर में पूजा अर्चना करने पहुंचे श्रद्धालु
नई दिल्ली के झंडेवालान मंदिर में रविवार सुबह पांच बजे आरती की गई है. इस बीच बड़ी संख्या में श्रद्धालु मंदिर में पूजा अर्चना करने के लिए पहुंचे है. वही, नवरात्र के पहले दिन कालकाजी मंदिर में श्रद्धालुओं ने पूजा-अर्चना की है. इसके अलावा दिल्ली के छतरपुर मंदिर पहुंचकर भक्तों ने पूजा की है. सुबह से ही भक्त माता के दर्शन करने के लिए लाइनों में लगे हुए है. इस बीच सुरक्षा व्यवस्था के भी पुख्ता इंतजाम किए गए हैं.
#WATCH दिल्ली: आज से नवरात्र शुरू हो गए हैं, नवरात्र के प्रथम दिन श्रद्धालुओं ने झंडेवालान मंदिर में आरती की। pic.twitter.com/EzWS3drZnp
— ANI_HindiNews (@AHindinews) October 14, 2023
देश विदेश से माता के दर्शन करने पहुंचे श्रद्धालु
माता वैष्णो देवी के दरबार में नवरात्र की धूम है. श्रद्धालु बड़ी संख्या में देवी के दर्शन करने के लिए देश विदेश से पहुंच रहे हैं. नवरात्र के पहले दिन माता के दर्शन करने के लिए सुबह से ही भक्तों की लंबी-लंबी कतारें लगी हुई है. माता का भवन, चरण पादुका और अर्धकुंवारी मंदिर को करीब 10 देशों के गेंदा, चमेली, गुटा समेत कई तरह के फूलों से सजाया जा रहा है. धर्मनगरी कटरा में भक्तों के स्वागत के लिए प्रवेश द्वार लगभग तैयार है. मंदिर के मुख्य मार्ग को रंग-बिरंगी लाइटों से सजाया गया है.
#WATCH | Katra, J&K: Mata Vaishno Devi shrine in Katra decorated with flowers, on the occasion of #Navratri2023 pic.twitter.com/PSBhKGMEfX
— ANI (@ANI) October 15, 2023
मुंबा देवी मंदिर में आरती
नवरात्र के पहले दिन मुंबई के मुंबा देवी मंदिर में आरती की गई. श्रद्धालु आरती में शामिल हुए और पूजा की.
#WATCH मुंबई: नवरात्र के पहले दिन मुंबा देवी मंदिर में आरती की गई। श्रद्धालू आरती में शामिल हुए और पूजा की। pic.twitter.com/n4Ro42xSVL
— ANI_HindiNews (@AHindinews) October 15, 2023
22 अक्टूबर को महाष्टमी व्रत
शारदीय नवरात्र शक्ति की अधिष्ठात्री मां जगदंबा की आराधना का महापर्व है. शारदीय नवरात्र आश्विन मास के शुक्ल पक्ष की प्रतिपदा से नवमी तिथि तक जाता है. इस बार आश्विन शुक्ल प्रतिपदा 15 अक्टूबर से शुरू हो रही है. इसी दिन से नवरात्र के अनुष्ठान आरंभ होंगे. 22 अक्टूबर को महाअष्टमी का वक्र मनाया जाएगा. जबकि 23 अक्टूबर को दोपहर 3.10 बजे तक ही नवमी वक्र मनाया जाएगा. इस अवधि में मां दुर्गा का पाठ, हवन व कन्या पूजन आदि किया जाएगा. वहीं दशमी को दशहरा का पर्व मनाया जाएगा.