Devkinandan Maharaj Pravachan: सनातन की दशा ठीक नहीं है जो होनी चाहिए. पूजा करने वाले भी मांस खा रहे हैं, मद्यपान कर रहे हैं. देवी के नाम पर हम लोग अनाप सनाप काम कर रहे हैं. यह सनातन नहीं है. तुम सनातन को बचा नहीं सके ना तो आने वाली पीढ़ी तुम्हें गालियां देगी. सुनिये देवकी नंदन महराज ने अपने प्रवचन में और क्या कहा है?