Devshayani Ekadashi 2023: इस बार देवशयनी एकादशी 29 जून दिन गुरुवार को पड़ रही है. इस दिन भगवान विष्णु की पूजा-अर्चना की जाती है. साथ ही विष्णु भगवान के लिए व्रत रखा जाता है मान्यताओं के अनुसार कहा जाता है कि जो पुरुष या महिला इस दिन व्रत और सच्चे मन से पूजा अर्चना करती है उनकी मनोकामना जरूर पूरी की जाती हैं.
एक बार धर्मराज युधिष्ठिर ने भगवान श्रीकृष्ण से आषाढ़ शुक्ल एकादशी के बारे में पूछा. तब श्रीकृष्ण ने इस व्रत के बारे में ब्रह्म देव से पूछा था तो उन्होंने कहा था कि यह व्रत सभी एकादशी में से शुभ माना जाता है क्योंकि व्रत को करने से कलयुग में रहने वाले जीवों को स्वर्ग की प्राप्ति होती है.
जो इस व्रत को नहीं करता है वह नरक में जाता है. इस एकादशी को पद्मा एकादशी के नाम से भी जाना जाता है. इस दिन से भगवान विष्णु योग निद्रा में चले जाते हैं. इसीलिए इसे देवशयनी एकादशी भी कहा जाता है.
1. आंवला भगवान विष्णु को अत्यंत प्रिय है इस दिन जल में आँवले का रस डालकर सूर्योदय से पूर्व स्नान करने पुण्य की प्राप्ति होती है.
2. इस दिन भगवान विष्णु और भगवान शिव की सच्चे मन से पूजा-अर्चना करें.
3. माना जाता है कि श्री नारायण का कच्चे दूध में केसर मिलाकर अभिषेक करने से भगवान शीघ्र प्रसन्न हो जाते हैं.
4. सही नियमानुसार पूजा-अर्चना करने से आपके जीवन में आने वाली सभी प्रकार की बांधाएं दूर रहेगी.
5. देवशयनी एकादशी के दिन दान करना काफी महत्वपूर्ण माना गया है. First Updated : Wednesday, 28 June 2023