Dhanteras 2023: बिमारियों से हैं परेशान तो धनतेरस पर जरूर करें ये खास उपाय
Dhanteras 2023: बिमारियों से हैं परेशान तो धनतेरस पर जरूर करें ये खास उपाय
Dhanteras 2023: हिंदू धर्म में दिवाली के पांच दिन बेहद खास और महत्वपूर्ण माने जाते हैं. पंचांग के अनुसार दिवाली की शुभ धनतेरस से होती है. इस साल धनतेरस 10 नवंबर यानी आज है. तो चलिए जानते हैं कि, इस दिन शाम की पूजा कैसे करें.
Dhanteras 2023: दिपावली का पर्व हिंदू धर्म में बेहद महत्वपूर्ण माना जाता है. पंचांग के अनुसार दिवाली की शुभ मूहूर्त की शुरुआत धनतेरस से शुरु होती है. धनतेरस के दिन धन के देवता कुबेर और सुख समृद्धि एंव वैभन की देवी मां लक्ष्मी की पूजा का विधान है. ऐसे में चलिए धनतेरस की पूजा वीधि और मंत्रों के बारे में जानते हैं.
धनतेरस की पूजा के समय पढ़े ये कूबेर मंत्र-
ऊं श्रीं क्लीं श्रीं क्लीं वित्तेश्वराय नम:
ऊं श्रीं क्रीं श्रीं कुबेराय
अष्ट-लक्ष्मी मम गृहे धनं पुरय पुरय नम:
ऊं यक्षाय कुबेराय वैश्रवणाय धनधान्यधिपतये
धनधान्यसमृद्धिं मे दोहि दापय स्वाहा
धनतेरस पर लक्ष्मी जी के पूजा के समय पढ़े ये मंत्र-
ऊँ लक्ष्मी नम: ऊँ धनाय नम:
ऊँ हीं त्रिं हूं फट लक्ष्मी नारायण नम:
धनतेरस पर करें ये उपाय-
धनतेरस के दिन भगवान धन्वंतिर, मां लक्ष्मी, कूबेर देव और भगवान गणेश जी की पूजा करनी चाहिए. धनतेरस के दिन घर और बाहर 13 दीप जलाएं इससे अकाल मृत्यू का भय और बीमारियां दूर रहती है.
धनतेरस के दिन घर और बाहर 13 दिप जलाने से अकाल मृत्यू का भय और बीमारियां दूर रहती हैं.
धनतेरस पर दान करने बेहद पुन्य मिलता है इसलिए इस दिन दान जरूर करें.
धनतेरस के दिन सुर्याअस्त के पहले ही दान कर लें इससे धन की कमी दूर होती है.
हालांकि इस दिन सफेद वस्त्र, चावल, शक्कर आदि नहीं करें.
इसके अलावा धनतेरस पर पशुओं की पूजा करने से आर्थिक परेशानियां दूर होती हैं.