Dhanteras Muhurat 2023: इस साल दिवाली 12 नवंबर को बड़ी ही धूम - धाम से मनाई जाएगी. रोशनी से भरपूर यह पर्व पूरे 5 दिन चलता है. जिसकी शुरूआत धनतेरस से होती है. धनतेरस का हिंदू धर्म में बहुत ही ज्यादा महत्व होता है. धनतेरस के दिन धनवनत्री देवी माता लक्ष्मी और कुवेर महाराज की पूजा विधि - विधान से की जाती है. इस दिन कुछ न कुध खरीदने की परंपरा होती है, खासतौर पर लोग सोना या चांदी खरीदते हैं. इस दिन पूजा का क्या है शुभ मुहूर्त जानने के लिए वीडियो को पूरा जरूर देखें.....