Dhanteras Shopping Tips : धनतेरस से पहले करें शॉपिंग, होगी मां लक्ष्मी की कृपा, सोना-चांदी खरीदने का है शुभ योग?
Dhanteras Shopping Tips : भारत में सितंबर के महीने से ही त्योहारों की धूम मची हुई है. ऐसे में कुछ दिनों बाद कोई न कोई त्योहार लोग मना रहे हैं और अब नवंबर आते ही दीवाली की तैयारियां चल रही हैं.
हाइलाइट
- नवंबर का महीना शुरू हो चुका है ऐसे में त्योहारों को सिलसिला अभी जारी है.
Dhanteras Shopping Tips : नवंबर का महीना शुरू हो चुका है ऐसे में त्योहारों को सिलसिला अभी जारी है इस बार की धनतेरस 10 नवंबर को मनाई जा रही है. दीवाली के दिन नजदीक आते ही बाजारों में तैयारियां देखी जा रही हैं साथ ही लोग दीवाली की शॉपिंग करने इधर-उधर जगहों पर जा रहे हैं. लेकिन इस साल धनतेरस के पहले एक ऐसा दुर्लभ संयोग बन रहा है. जो खरीदारी के लिए धनतेरस से भी उत्तम दिन माना जा रहा है.
सोना चांदी खरीदना है बेहद शुभ
पटना के मशहूर ज्योतिषविद् डॉ. श्रीपति त्रिपाठी के अनुसार धनतेरस 10 नवंबर को है. लेकिन उससे पहले 4 और 5 नवंबर को पुण्य नक्षत्र त्रिपाठी के अनुसार धनतेरस में इस बार दुर्लभ संयोग बन रहा है. इसके साथ ही आप सोना-चांदी व जमीन खरीद सकते हैं इन दिनों में इस तरह की चीजें खरीदनी बेहद शुभ मानी जाती हैं.
शास्त्रों के अनुसार 4 नवंबर को बुधादित्य योग. पराक्रमी योग और साध्य योग का खास संयोग बन रहा है. ऐसे में इस शुभ संयोग पर मां लक्ष्मी के साथ-साथ अपने ईष्ट देव या भगवती की पूजा करने से घर में बरकत होती है. इस दिन रवि पुष्प योग होने से सर्वार्थ योग का संयोग बन रहा है. यदि आप सोना-चांदी खरीदने के बारे में सोच रहे हैं तो 4 से 5 नवंबर का दिन बेहद ही खास है.
क्यों खास है ये दिन?
सनातम धर्म में माना जाता है कि यह महीना लोगो के लिए काफी शुभ होता है. इस माह में धनतेरस, दीपावली और लोक आस्था का महापर्व छठ मनाया जाता है. इस महीने को श्रीहरि विष्णु का प्रिय और दिव्य मास भी माना जाता है. कार्तिक के महीने को लेकर यह मान्यता है कि निष्ठापूर्वक स्नान करने से समस्त पापों से मुक्ति मिल जाती है.
Disclaimer: यहां पर मौजूद जानकारी के लिए Thejbt.com किसी भी प्रकार की मान्यता और जानकारी की पुष्टि नहीं करता है. किसी भी जानकारी या मान्यता को प्रयोग में लाने से पहले संबंधित विशेषज्ञ से सलाह जरूर लें.