Dhanteras Shopping Tips: धनतेरस का त्योहार आज देशभर में मनाया जा रहा है कि आज 3 शुभ संयोग हस्त नक्षत्र और प्रीति योग में धनतेरस है. आज के दिन प्रदोष काल में माता लक्ष्मी और कुबरे की विधि विधान से पूजा की जाती है साथ ही माता लक्ष्मी की पूजा-अर्चना की जाती है. त्योहारों की शुरुआत दिवाली से पहले होती है सबसे पहले धनतेरस का त्योहार आता है जिसे लोग आज काफी धूम-धाम के साथ मना रहे हैं. आज के दिन लोग खरीदारी करने के लिए अलग-अलग बाजारों में जाते हैं.
कार्तिक कृष्ण त्रयोदशी तिथि का शुभारंभ आज दोपहर 12 बजकर 35 मिनट से शुरू होगा.
कार्तिक कृष्ण त्रयोदशी तिथि का समापन कल दोपहर 01 बजकर 57 मिनट पर होगा.
हस्त नक्षत्र आज प्रात: काल से लेकर रात 12 बजकर 8 मिनट पर होगा.
प्रीति योग आज शाम 5 बजकर 6 मिनट से कल 4 बजकर 59 मिनट तक होगा.
धनतेरस पूजा मुहूर्त ज शाम 5 बजे से लेकर शाम 7 बजे तक होगा.
सोना व वस्तुएं खरीदने का समय दोपहर 12 बजकर 35 से लेकर 6 बजकर 40 मिनट तक होगा.
माता लक्ष्मी और कुबेर की नई मूर्ति तस्वीर, नए वस्त्र, कमलगट्टा, कमल और लाल गुलाब, फूलों की माला, साबुत धनिया, दूर्वा, कुश, पंच मेवा,सप्तमृत्तिका, सप्तधान्य, लकड़ी की चौकी, अक्षत, हल्दी, रोली, सिंदूर, दही, फल, शहद, गंगाजल, शक्कर, शुद्ध, सुपारी, पान सुपारी, पान का पत्ता, पचं पल्लव, नैवेद्य, मिठाई, गुलाल कपूर, रुई की बत्ती,दीपक, धूप गंध, कुमकुम , इलायची लौंग , चांदी या सोने का सिक्का, नारियल, बहीखाता, रक्षासूत्र, इत्र, कुश होते हैं. First Updated : Friday, 10 November 2023