Dhanteras Special Tips: हिंदू धर्म में दिवाली कई बड़े त्योहारों में से एक मानी जाती है और इस दिन को लोग बड़ी खुशी के साथ मनाते हैं. दिवाली का यह त्योहार हिदूं धर्मं में काफी उत्साह के साथ मनाया जाता है. इस पर्व की शुरुआत धनतेरस से की जाती है. इस दिन लोग बर्तन, सोने, चांदीकी वस्तुएं नई खरीदते हैं साथ ही अनेक प्रकार के उपाय करते हैं ताकि मां लक्ष्मी उनके घर में आ सकें.
इन त्योहारों पर घर में खुशिया आती हैं यही वजह है कि लोग मां लक्ष्मी की पूजा करते हैं. लेकिन धनतेरस के दिन कुछ टोटके करने से आर यश-वैभव प्राप्त कर सकते हैं बतां कि धनतेरस के दिन झाड़ू खरीदने की परंपरा है, शास्त्रों के अनुसार धनतेरस के दिन घर में झाड़ू लाने से आर्थिक स्थिति मजबूत होती है. साथ ही अधूरे कार्य पूरे होते हैं.
धनतेरस के दिन नई झाड़ू खरीदकर लाने की परंपरा है इसके लिए धनतेरस के दिन सोने, चांदी या फिर ताबे से बनी नई झाड़ू को मां लक्ष्मी के चरणों मे पूजा के दौरान अर्पित करना चाहिए. इसके बाद झाड़ू को लाल कपड़े लपेटकर रख तिजोरी में रख देना है ऐसा करने से मां लक्ष्मी का आशीर्वाद हमेशा प्राप्त होता है. जिससे घर में धन का संकट नहीं होता है साथ ही आपकी तिजोरी धन से हमेशा भरी रहती है.
धनतेरस के दिन झाड़ू का दान करना काफी शुभ माना जाता है साथ ही ऐसा करने माता लक्ष्मी खुश होती हैं. आप बाजार से दो झाड़ू लाए और एक झाड़ू किसी जरूरतमदों को दे दें. ऐसा कहा जाता है कि धनतेरस के दिन किया गया दान बेहद ही शुभ और जीवन में फलादायी होता है. माना जाता है कि इस टोटके के करने से घर में सुख- समृद्धि बनी रहती है वहीं घर से नकारात्मकता दूर होती है साथ ही हमेशा सकारात्मकता का संचार होता है.
Disclaimer: यहां पर मौजूद जानकारी के लिए Thejbt.com किसी भी प्रकार की मान्यता और जानकारी की पुष्टि नहीं करता है. किसी भी जानकारी या मान्यता को प्रयोग में लाने से पहले संबंधित विशेषज्ञ से सलाह जरूर लें.