Diwali 2023: दिवाली पर किया गया ये उपाय बचाएगा बुरी नजर और दरिद्रता से

Diwali 2023: रोशनी के पर्व दिपावली पर लोग अपने - अपने घरों में दिये जलाते हैं और पूरे घर को रोशन कर देते हैं. दिवाली घर में खुशियां , धन और सुख - समृद्धि लेकर आती है.

Diwali 2023: रोशनी के पर्व दिपावली पर लोग अपने - अपने घरों में दिये जलाते हैं और पूरे घर को रोशन कर देते हैं. दिवाली घर में खुशियां , धन और सुख - समृद्धि लेकर आती है. दिपावली का पर्र अनेक मान्यताओं से जुड़ा हुआ है. मान्यता ये भी है कि दिपावली के दिन जो दिया जलाया जाता है उसी दिये से बने काजल को धन संच्य से लेकर नज़र दोष से बचाने तक के लिए शुभ माना गया है. अधिक जानकारी के लिए वीडियो को पूरा जरूर देखें....

जरूरी खबरें

ट्रेंडिंग गैलरी

ट्रेंडिंग वीडियो