Diwali 2023 Upay: इस दिवाली जरूर करें ये 10 महाउपाय, धन-धान्य से भर जाएगा घर
Diwali 2023 Upay: हिंदू धर्म में दिवाली एक ऐसा पर्व है जिसका न सिर्फ धार्मिक बल्कि ज्योतिषीय महत्व भी है. इस साल दिवाली का पर्व 10 नवंबर को धनतेरस के साथ शुरू होकर जो 15 नवंबर को भाई दूज पर संपन्न होगा. ऐसे में आज हम आपको कुछ महाउपाय के बारे में बताने जा रहे हैं जिसे दिवाली पर करने से धन की कमी नहीं रहती है तो चलिए जानते हैं.
Diwali 2023: सनातन धर्म में दीपावली का पर्व बेहद खास होता है. इस साल दिवाली 12 नवंबर रविवार को मनाया जा रहा है. दिवाली के दिन खास तौर पर धन की देवी मां लक्ष्मी और गणेश जी और कुबेर जी की पूजा अर्चना की जाती है. ऐसे में आज हम आपको दिवाली के दिन करने वाले कुछ महाउपाय के बारे में बताने जा रहे हैं जिसको करने से जीवन में कभी धन धान्य की कमी नहीं होती है और मां लक्ष्मी की कृपा हमेशा बनी रहती है तो चलिए उन महाउपायों के बारे में जानते हैं.
हाथी का उपाय-
दिवाली के दिन घर में सोने या फिर चांदी का हाथी स्थापित करना बेहद शुभ माना जाता है. साथ ही इसकी नियमित पूजा करने करने से घर में कभी भी धन की कमी नहीं रहती है.
कौड़ियों का उपाय-
दिवाली के दिन 11 कौड़ियां लेकर उसे लाल कपड़े में लपेट कर और फिर तिजोरी में रख दें. इस उपाय को करने से धन में वृद्धि होती है.
सिक्के का उपाय-
दिवाली के दिन लक्ष्मी गणेश बने सिक्के की पूजा करें साथ ही मंदिर में चांदी का सिक्का विधिवत स्थापित करें.
कलश उपाय-
दिवाली के दिन लाल कलश में नारियल और आम के पत्ते डालें और उसके बाद रोली से स्वास्तिक बनाएं. और अखंड दिया कलश पर रखें. ऐसा करने से भी घर की आर्थिक स्थित सही नहीं रहते हैं.
दीपक का उपाय-
दिवाली के दिन भगवान गणेश और लक्ष्मी जी के समक्ष सात मुखी दीपक जलाने के बाद इसे तिजोरी के आगे और फिर अंत में मुख्य द्वार पर स्थापित करने से माता लक्ष्मी बेहद प्रसन्न होती है.
कपूर का उपाय-
दिवाली के दिन पूजा करने के बाद दीपक में 5 कपूर जलाकर पूरे घर मं घुमाने से धन की कमी दूर होता है साथ ही नकारात्मक नष्ट होती है.
लौंग का उपाय-
दिवाली के दिन पान के 5 पत्तों में 5 लौंग रखकर मां लक्ष्मी को चढ़ाएं और फिर घर की पूर्व दिशा में उसे मौली बांधकर लटकाएं. ऐसा करने से भी घर में धन धान्य की कमी दूर होती है.