Diwali 2024: हिंदू धर्म में दिवाली पूजा का विशेष महत्व है. पंचांग के अनुसार, यह त्योहार हर साल कार्तिक माह की अमावस्या तिथि को मनाया जाता है. यह त्योहार धनतेरस के दिन से आरंभ होता है और इस त्योहार का समापन भाई दूज के दिन होता है. ऐसी मान्यता है कि दिवाली के दिन लक्ष्मी-गणेश पूजन करने से जातकों को आर्थिक तंगी से छुटकारा मिल जाता है और शुभ परिणाम भी मिलने लग जाते हैं.