ऐसे बाल वाली लड़कियों के होते हैं रानी जैसे ठाठ? सामुद्रिक शास्त्र में छिपे हैं गहरे रहस्य!

क्या आपके बाल आपकी किस्मत तय कर सकते हैं? सामुद्रिक शास्त्र के अनुसार, बालों की बनावट, घनत्व और बनावट से व्यक्ति के भविष्य और स्वभाव के बारे में अंदाजा लगाया जा सकता है. लंबे, घने, पतले या कोमल बाल हर प्रकार के बालों का अलग-अलग प्रभाव बताया गया है. स्कैंडिनेवियाई जर्नल ऑफ साइकोलॉजी की रिपोर्ट में भी कहा गया है कि लंबे बाल आकर्षण, सेहत और संपन्नता के प्रतीक होते हैं. लेकिन क्या यह आपकी सफलता और पद-प्रतिष्ठा से भी जुड़ा है? आइए जानते हैं.

Deeksha Parmar
Edited By: Deeksha Parmar

सामुद्रिक शास्त्र एक प्राचीन हिंदू ग्रंथ है, जो शरीर के विभिन्न अंगों की बनावट, आकार और विशेषताओं के आधार पर व्यक्ति के स्वभाव, भविष्य और भाग्य का आकलन करता है. इसे महर्षि समुद्र द्वारा रचित माना जाता है, और यह ज्योतिष का एक महत्वपूर्ण अंग है.

अब हाल ही में स्कैंडिनेवियाई जर्नल ऑफ साइकोलॉजी की रिपोर्ट में बालों को लेकर रोचक बात बताई गई है. रिपोर्ट में बताया गया है कि सामुद्रिक शास्त्र के अनुसार, बालों की बनावट, घनत्व और बनावट से व्यक्ति के भविष्य और स्वभाव के बारे में अंदाजा लगाया जा सकता है. तो आइए जानते हैं.  

घने बाल वाले लोग होते हैं निर्धन?  

प्राचीन ग्रंथ 'वृहत्संहिता' के अनुसार, जिन लोगों के बाल बहुत घने और मोटे होते हैं, वे जीवन में आर्थिक रूप से संघर्ष करते हैं. वराहमिहिर ने अपने ग्रंथ में यह लिखा है कि ऐसे लोग मेहनती होते हैं, लेकिन उन्हें धन प्राप्ति में कठिनाई हो सकती है.  

पतले बालों वाली महिलाएं होती हैं रानी जैसी!  

सामुद्रिक शास्त्र के अनुसार, जिन महिलाओं के बाल पतले होते हैं, वे रानी जैसी ठाठ-बाट वाली जीवनशैली जीती हैं. ये महिलाएं समाज में सम्मान और प्रतिष्ठा प्राप्त करती हैं और उन्हें उच्च पदों पर पहुंचने के अवसर मिलते हैं.  

रूखे बाल और ग्रहों का प्रभाव  

अगर किसी व्यक्ति के बाल रूखे होते हैं, तो इसका संबंध मंगल, केतु, बुध और शनि जैसे ग्रहों से माना जाता है. ये ग्रह विलंब, संघर्ष और उतार-चढ़ाव का प्रतीक होते हैं. ऐसे लोग जीवन में कई चुनौतियों का सामना करते हैं, लेकिन मेहनत और धैर्य से सफलता प्राप्त कर सकते हैं.  

कोमल बाल और सफलता का योग  

जिनके बाल कोमल और मुलायम होते हैं, वे सूर्य, शुक्र, चंद्र, गुरु और राहु ग्रहों के प्रभाव में रहते हैं. ये ग्रह व्यक्ति को यश, मानसिक शक्ति, बुद्धि, आकर्षण और अच्छे अवसर प्रदान करते हैं. ऐसे लोगों को समाज में प्रतिष्ठा, सफलता और धन की कोई कमी नहीं होती.  

क्या बालों से सच में बदलती है किस्मत?  

सामुद्रिक शास्त्र में बालों को व्यक्ति के व्यक्तित्व और भविष्य से जोड़ा गया है, हालांकि यह वैज्ञानिक तौर पर प्रमाणित नहीं है. लेकिन ऐतिहासिक और ज्योतिष मान्यताओं के आधार पर, बालों की बनावट का प्रभाव व्यक्ति के जीवन पर जरूर पड़ता है.  

डिस्क्लेमर: यह जानकारी धार्मिक मान्यताओं और सामाजिक विश्वास पर आधारित है. जनभावना टाइम्स का उद्देश्य केवल जानकारी देना है.  

calender
25 March 2025, 05:34 PM IST

जरूरी खबरें

ट्रेंडिंग गैलरी

ट्रेंडिंग वीडियो