Thursday remedies: हर दिन हिंदू धर्म में खास माना जाता है और किसी ना किसी देवी-देवता से जुड़ा होता है. सात दिन में से एक गुरुवार का दिन भगवान श्रीहरि विष्णु और भगवान विष्णु को समर्पित होता है. इस दिन श्रीहरि का विधिवत पूजन करने से हर मनोकामना पूरी होती है. इसके साथ ही इस दिन कुछ चीजों को खाने की भी मनाही होती है. मान्यता है इन चीजों का सेवन करने से आपकी किस्मत का तारा सो जाता है.
ज्योतिष के अनुसार गुरुवार को कुछ कामों को नहीं करना चाहिए. उन कामों को करने से दरिद्रता और गरीबी आती है. बृहस्पतिवार के दिन कुछ चीजों को खाने की मनाही होती है. इस दिन कुछ चीजों को खाने से भी जीवन में दुख आते हैं. आइए जानते हैं कि इस दिन क्या नहीं खाना चाहिए.
धार्मिक मान्यताओं के अनुसार गुरुवार के दिन केले का सेवन नहीं करना चाहिए. केले के पेड़ में बृहस्पति देव का वास होता है. इस कारण गुरुवार के दिन केले के पेड़ का पूजन किया जाता है. इस दिन केला खाना वर्जित माना जाता है. आप केले का भोग जरूर लगा सकते हैं. इसके बाद में उस भोग को किसी व्यक्ति को दान दे सकते हैं.
गुरुवार के दिन खिचड़ी का सेवन कभी भी नहीं करना चाहिए. अगर कोई भी व्यक्ति बृहस्पतिवार के दिन खिचड़ी बनाता है या फिर खाता है तो यह शुभ नहीं माना जाता है. इससे धन की हानि का सामना करना पड़ता है. ऐसे में भूलकर भी गुरुवार के दिन खिचड़ी का सेवन करने से बचना चाहिए.
गुरुवार के दिन प्याज, लहसुन और मांस का सेवन नहीं करना चाहिए. इन चीजों को तामसिक माना गया है. इसके साथ ही प्याज-लहसुन का सेवन करने से धन की हानि होती है.
गुरुवार के दिन भगवान विष्णु का पूजन करना चाहिए. इसके साथ ही पीली चीजों का दान करना चाहिए. गुरुवार के दिन केले के पेड़ का पूजन करना चाहिए. इस दिन केसर, पीला चंदन और हल्दी का दान कर सकते हैं.
First Updated : Thursday, 18 July 2024