हरतालिका तीज पर मां पार्वती को करना है खुश, करें विशेष पूजा, रिश्ते में आएगी मिठास

Hartalika Teej 2024: हरतालिका तीज हर एक शादीशुदा महिला के लिए खास माना जाता है. भाद्रपद माह के शुक्ल पक्ष की तृतीया तिथि देवों के देव महादेव और मां पार्वती को समर्पित है. पंचांग के अनुसार इस बार हरतालिका तीज का पर्व 06 सितंबर को है. इस व्रत को विवाहित महिलाएं पति की लंबी आयु के लिए करती हैं वहीं इस दिन कुवारी लड़कियां जल्द विवाह के लिए शिव जी की पूजा-अर्चना करती हैं.

JBT Desk
JBT Desk

Hartalika Teej 2024: भाद्रपद माह के शुक्ल पक्ष की तृतीया तिथि पर हरतालिका तीज का पर्व मनाया जाता है. इस व्रत का विवाहित महिलाएं और कुवारी लड़कियां बेसब्री से इंतजार करती हैं. सनातन शास्त्रों में हरतालिका तीज का खास महत्व है. धार्मिक मान्यता है कि इस व्रत को करने से साधक के विवाह में आ रही बाधा दूर होती है. ऐसे में आप हरतालिका तीज की पूजा के दौरान जानकीकृतं पार्वती स्तोत्र के पाठ के द्वारा महादेव और मां पार्वती को प्रसन्न कर सकते हैं. साथ ही पति-पत्नी के रिश्ते में मिठास आती है.

हरतालिका तीज शुभ मुहूर्त

पंचांग के अनुसार, भाद्रपद माह के शुक्ल पक्ष की तृतीया तिथि 05 सितंबर को दोपहर 12 बजकर 21 मिनट पर शुरू होगी. वहीं, इस तिथि का समापन 06 सितंबर को दोपहर 03 बजकर 21 मिनट पर होगा, 06 सितंबर को हरतालिका तीज व्रत किया जाएगा. इस दिन अगर आप मां पार्वती को खुश कर लेते हैं तो आपके रिश्ते में मिठास आती है. दोनों खुशी से अपना विवाहिक रिश्ता बिताते हैं. 

रात्रि जागरण का महत्व

किसी भी देवी-देवता को खुश करना आसान नहीं होता, इसलिए लोग भजन- कीर्तन करते हैं ताकि भगवान उनकी प्रार्थना सुन लें. ऐसे में हरतालिका तीज में भी रात्रि जागरण की परंपरा है ताकी व्रत का पूर्ण फल प्राप्त हो. हरतालिका तीज के व्रत की रात अगर महिलाएं जागरण करती हैं तो उनकी पूजा सफल हो जाती है. इसलिए तीज में रात्री जागरण जरूर करें. इस दिन जागरण के साथ भोलेनाथ और मां पार्वती के मंत्रों का जाप भी करें. ऐसा करने से आपको भगवान की असीम कृपा प्राप्त होगी और विशेष लाभ प्राप्त होगा.

मां पार्वती को खुश करने के लिए ये हैं मंत्र

➤ओम शिवाय नमः
➤ओम उमाये नमः
➤ओम पार्वत्यै नमः
➤ओम जगत्प्रतिष्ठाये नमः
➤ओम शांतिरूपिण्यै नमः

calender
30 August 2024, 08:26 AM IST

जरूरी खबरें

ट्रेंडिंग गैलरी

ट्रेंडिंग वीडियो

Subscribe to Our YouTube Channel!

Stay updated with our latest videos. Click the button below to subscribe now!