कमाने के बाद भी नही टिक रहा धन? दिवाली पर करें ये आसान उपाय, साल भर बरसेगा धन

Diwali 2024 Remedy: दिवाली त्योहार जल्द ही आने वाला हैं, बाजारों में इसकी झलक देखने को मिल रही है. ऐसे में लक्ष्मी-गणेश पूजन के अलावा तंत्र पूजा भी होती है. साथ ही कई लोग इस दिन टोटके भी करते हैं. ऐसा ही एक उपाय करने से धन की प्राप्ति कराने में कारगर माना जाता है.

JBT Desk
JBT Desk

Diwali 2024 Remedy: दीपावली का त्योहार धूमधाम से लोग मनाते हैं. दिवाली की खुशियों में पटाखे, मिठाई, सोना-चांदी कुल मिलाकर बाजार का बड़ा योगदान होता है. लेकिन, दिवाली का अध्यात्मिक महत्व भी होता है. दिवाली पर प्रदोष काल में माता लक्ष्मी, गणेश और धन के देवता कुबेर की पूजा की जाती है. दिवाली की रात में तंत्र पूजा भी होती है. 

वहीं, दिवाली पर कई लोगे उपाय भी करते हैं, ताकि उनके घर में धन हमेशा बना रहे. अगर आपके घर में भी धन की कमी है तो दिवाली पर ये उपाय अजमा सकते हैं. ऐसा करने पर माना जाता है कि धन की कमी नही होती है.

31 अक्टूबर को कार्तिक अमावस्या

दिवाली कार्तिक माह के कृष्ण पक्ष की अमावस्या तिथि को मनाई जाती है. इस साल 31 अक्टूबर को कार्तिक अमावस्या है और उसी दिन दिवाली का त्योहार मनाया जाएगा. दिवाली के दिन प्रदोष काल में भगवान गणेश, माता लक्ष्मी और धन के देवता कुबेर की पूजा की जाती है. वहीं, पीली कौड़ी को माता लक्ष्मी का प्रतीक माना जाता है. पीली कौड़ी से जुड़ा टोटका करने से माता लक्ष्मी और कुबेर देवता प्रसन्न होते हैं. घर में धन की हमेशा बरकत होती है.

दिवाली के दिन करें ये टोटका

दिवाली के दिन बाजार से पीली कौड़ी खरीद कर घर ले आएं. अगर, पीली कौड़ी न मिले तो सफेद कौड़ी को भी पीले रंग में रंग सकते हैं. उसे माता लक्ष्मी के चरणों के पास रख दें. उसके बाद माता लक्ष्मी के साथ पीली कौड़ी का पंचोउपचार या षोडशोपचार से पूजा करें. पूजा समाप्ति के बाद उस पीली कौड़ी को पीले या लाल कपड़े में बांध कर अपने घर या दुकान की तिजोरी में रख दें. उस दिन से ही घर में धन-धान्य और सुख समृद्धि की वृद्धि होगी. मंद व्यापार भी चल पड़ेगा.

करें यंत्र स्थापित

दिवाली के दिन भगवान गणेश और माता लक्ष्मी की मूर्ति के साथ-साथ भगवान गणेश और माता लक्ष्मी के यंत्र का भी खास महत्व है. दिवाली पर विधि विधान के साथ यंत्र को स्थापित करें. इस जादुई यंत्र के स्थापित होते ही घर में धन, सुख-समृद्धि, भाग्य में वृद्धि होगी.

calender
23 October 2024, 06:56 AM IST

जरूरी खबरें

ट्रेंडिंग गैलरी

ट्रेंडिंग वीडियो