Durga Temples: नवरात्रि के शुभ अवसर पर जरूर जाएं भारत के प्रसिद्ध मंदिरों में माता के दर्शन के लिए

Durga Temples: भारत में कई ऐसे प्राचीन मंदिर हैं जो आज तक ऐसे की ऐसे ही बने हुए है साथ ही वहां पर लोग दूर देश-विदेश से लोग माता के पावन दर्शन के लिए जाते हैं. इन सभी मंदिरों में नवरात्र के दिनों में अवश्य जाएं.

calender
1/5

दक्षिणेश्वर काली

दक्षिणेश्वर काली मंदिर पश्चिम बंगाल के कोलकाता में स्थित है. यह मंदिर भगवती के प्रसिद्ध मदिरों में से एक है. माना जाता है कि स्वामी विवेकानंद जी के गुरु ने मां काली के दर्शन किए थे.

2/5

असम राज्य्

असम राज्य् में गुवाहाटी में नीलांचल पर्वत मां कामाख्या का शक्तिपीठ अवस्थित है यह शक्तिपीठ असम से 8 किलोमीटर पश्चिम में स्थित है. मान्यता है कि इस स्थान पर माता सती का योनि भाग गिरा था.

3/5

नेना देवी का मंदिर

नेना देवी का मंदिर नैनीताल में स्थित है कहा जाता है कि साल 1880 में भूस्खलन में यह मंदिर नष्ट हो गया. लेकिन बाद में इसका फिर जिर्णोद्धार किया गया.

4/5

वैष्णव देवी मंदिर

नवरात्रि के दौरान वैष्णव देवी मंदिर में भक्तों की भीड़ लगी रहती है जम्मू से 61 किमी उत्तर की ओर और समुद्र तल से 1584 मीटर ऊंपर भगवती का यह मंदिर है. त्रिकूट पर्वत पर बसे इस मंदिर का काफी महत्व है.

5/5

ज्वाला देवी मंदिर

ज्वाला देवी मंदिर हिमाचल प्रदेश में कांगड़ा जिले में काली धार पड़ाई पर स्थित है. मां ज्लावा के इस मंदिर को 51 शक्तिपीठों में से एक माना जाता है.