Mahakumbh 2025: संगम नगरी प्रयागराज में महाकुंभ का भव्य शुभारंभ हो चुका है और पहले अमृत स्नान के लिए बड़ी संख्या में श्रद्धालु संगम में डुबकी लगा चुके हैं. अब तक 50 लाख से ज्यादा लोग इस पवित्र स्नान का हिस्सा बन चुके हैं. इसके अलावा, नागा साधुओं की भी भारी भीड़ महाकुंभ में आई हुई है. हालांकि, महिलाएं नागा साधु के रूप में कम ही नजर आती हैं, लेकिन इस बार संगम में महिला नागा साधु भी बड़ी संख्या में आई हैं.
सवाल यह उठता है कि क्या महिलाओं को भी नागा साधुओं की तरह निर्वस्त्र रहना पड़ता है. इसका उत्तर है - नहीं. महिला नागा साधु हमेशा वस्त्र पहनकर रहती हैं. वे निर्वस्त्र नहीं होतीं. वे गेरुआ रंग के कपड़े पहनती हैं, जो बिना सिले होते हैं. यह कपड़ा उन्हें दिनभर भगवान शिव की पूजा और साधना में मदद करता है.
महिला नागा साधुओं को निर्वस्त्र रहने की अनुमति नहीं होती, जैसे कि पुरुष नागा साधुओं को होती है. महिला नागा साधु बनने के बाद ब्रह्मचर्य का पालन करना पड़ता है, यानी उन्हें 6 से 12 साल तक संन्यास का जीवन जीना होता है. वे अपने माथे पर तिलक भी लगाती हैं और गेरुआ रंग का एक बिना सिला हुआ कपड़ा पहनती हैं, जिसे 'गंती' कहा जाता है. First Updated : Monday, 13 January 2025