"अब महज एक घंटे में होगा वैष्णो देवी का सफर! कटरा से भवन तक की 7 घंटे की चढ़ाई होगी आसान, जानें कैसे"
वैष्णो देवी के दर्शन करने का सपना अब और भी आसान होने जा रहा है. कटरा से भवन तक की 14 किमी लंबी चढ़ाई, जो पहले 6-7 घंटे में होती थी, अब महज एक घंटे में पूरी होगी! जानिए वैष्णो देवी श्राइन बोर्ड का ये नया प्लान, जो लाखों श्रद्धालुओं के लिए खुशखबरी साबित होने वाला है!
Big Change in Vaishno Devi Yatra: वैष्णो देवी का मंदिर हिंदू धर्म का एक महत्वपूर्ण तीर्थ स्थल है, जिसे हर साल लाखों श्रद्धालु दर्शन करने के लिए पहुंचते हैं. कटरा से लेकर माता के भवन तक की यात्रा पर जाने का मतलब है 14 किलोमीटर की कठिन चढ़ाई, जिसे श्रद्धालुओं को पैदल या घोड़े से करना पड़ता है. लेकिन अब इस यात्रा को आसान बनाने के लिए एक बड़ी सुविधा की शुरुआत होने जा रही है, जिससे यह चढ़ाई सिर्फ एक घंटे में पूरी हो सकेगी.
कटरा से भवन तक की 7 घंटे की यात्रा, अब महज एक घंटे में
वैष्णो देवी मंदिर तक पहुंचने के लिए कटरा से भवन तक की चढ़ाई आमतौर पर 6 से 7 घंटे लगती है. यह यात्रा न केवल शारीरिक रूप से चुनौतीपूर्ण होती है, बल्कि भीड़-भाड़ और मौसम के मिजाज के कारण यात्रियों को अतिरिक्त परेशानी का सामना करना पड़ता है. हालांकि, अब इसे लेकर एक अहम योजना तैयार की गई है, जिससे यह यात्रा और भी सुविधाजनक हो जाएगी.
वैष्णो देवी श्राइन बोर्ड ने कटरा से सांझीछत तक एक रोपवे बनाने की योजना तैयार की है, जिसकी वजह से यात्रियों को 14 किलोमीटर की लंबी चढ़ाई को जल्द ही महज एक घंटे में पूरा करने का मौका मिलेगा. इस रोपवे के बनने से न सिर्फ यात्रा का समय घटेगा, बल्कि यात्रियों को कठिन रास्तों से भी राहत मिलेगी.
रोपवे से कटरा से सांझीछत तक की यात्रा
कटरा से भवन तक जाने के लिए पहले श्रद्धालुओं को पैदल 6 से 7 घंटे की चढ़ाई करनी पड़ती थी. वहीं, घोड़े पर सफर करने पर यह समय 3-4 घंटे का हो जाता था. हेलीकॉप्टर के जरिए यात्रा करने पर भी श्रद्धालुओं को सांझीछत से भवन तक की ढाई किमी की पैदल यात्रा करनी होती थी, जो कम से कम 2-2.5 घंटे का समय लेती थी. अब, वैष्णो देवी श्राइन बोर्ड इस यात्रा को और भी सरल और तेज़ बनाने के लिए कटरा से सांझीछत तक रोपवे तैयार कर रहा है.
यह रोपवे प्रोजेक्ट लगभग 300 करोड़ रुपये की लागत से तैयार होगा और इससे करीब 1,000 श्रद्धालुओं को प्रतिदिन यात्रा करने का मौका मिलेगा. अनुमान है कि यह रोपवे 2026 तक शुरू हो जाएगा, जिसके बाद श्रद्धालुओं को सफर करने में बहुत आसानी होगी.
वैष्णो देवी पर नया रिकॉर्ड
वैष्णो देवी के प्रति श्रद्धालुओं का प्यार साल दर साल बढ़ता जा रहा है. पिछले साल करीब 95 लाख श्रद्धालु वैष्णो देवी पहुंचे थे, और इस साल 20 नवंबर तक लगभग 86 लाख लोग वहां दर्शन करने जा चुके थे. अनुमान है कि 31 दिसंबर तक यह आंकड़ा 1 करोड़ को पार कर जाएगा, जिससे वैष्णो देवी पर एक नया रिकॉर्ड बन सकता है.
इस बढ़ती संख्या को देखते हुए यह नया रोपवे प्रोजेक्ट श्रद्धालुओं के लिए बेहद फायदेमंद साबित होगा, जिससे उन्हें यात्रा में होने वाली परेशानियों से निजात मिलेगी और यात्रा का अनुभव और भी सुगम हो जाएगा.