Ganesh jayanti 2024: कब है माघ माह की गणेश जयंती, जानें शुभ मुहूर्त और पूजा विधि

Ganesh jayanti 2024: माघ माह की गणेश जयंती को हिंदू धर्म में काफी महत्वपूर्ण माना जाता है.साथ ही इस बार जयंती 13 फरवरी से शुरू हो रही है. आइए जानें शुभ मुहूर्त और पूजा विधि.

calender

Ganesh jayanti 2024: यह माघ का महीना चल रहा है इस माह में गणेश जयंती का पावन पर्व भी मनाया जाता है. हिंदू पंचांग के अनुसार यह पर्व प्रत्येक वर्ष माघ के महीने की शुक्ल पक्ष की चतुर्थी तिथि के दिन मनाया जाता है. गणेश जयंती के अलावा इसे विनायक चतुर्थी के नाम से भी जाना जाता है. तिथियों की बात करें तो श्री गणेश की सबसे प्रिय तिथि चतुर्थी है इसलिए यह तिथि इनके नाम से ही संबोधित होती है जिसे हम विनायक चतुर्थी या गणेश चतुर्थी के नाम से जानते हैं.

जानें पूजा विधि

 माघ माह शुक्ल पक्ष चतुर्थी तिथि प्रारंभ- 12 फरवरी 2024 दिन सोमवार शाम 5 बजकर 44 मिनट से शुरू.

 माघ माह शुक्ल पक्ष चतुर्थी तिथि समापन- 13 फरवरी 2024 दिन मंगलवार दोपहर 2 बजकर 41 मिनट पर समाप्ति. 

 पूजा का मुहूर्त- 13 फरवरी 2024 दिन मंगलवार दोपहर से पहले 11 बजकर 29 मिनट से लेकर दोपहर 1 बजकर 42 मिनट तक. पूजा की कुल अवधि- 2 घंटे 14 मिनट तक.

किस मुहूर्त में करें पूजा?

माघ की गणेश जयंती वाले दिन प्रातः ब्रह्म मुहूर्त में जल्दी उठें, स्नान करें और स्वच्छ वस्त्र पहनें.

भगवान गणेश की पूजा करने से पहले पूजा घर में एक चौकी पर गणेश जी की मूर्ति को स्थापित करें.

गजानन की वंदना से पश्चात आप एक हाथ में जल लेकर पूजा के अनुष्ठान का संकल्प लेंकर ही पूजा को प्रारंभ करें.

पूजा का संकल्प लेने के बाद आप भगवान के होथ जोड़ कर प्रणाम करें.

इसके बाद आप उनको को दूर्वा, फल, फूल, मेवा,अक्षत, नैवेद्य मोदक आदि पूजन सामग्री श्रद्धानुसार अर्पित कर दें.

 गणपति भगवान को पूजा सामग्री चढ़ाने के बाद आप, कपूर लें और उसको जलाकर उनकी आरती कर उनका आशीर्वाद प्राप्त करें. First Updated : Sunday, 11 February 2024

Topics :