Hanuman Jayanti 2023 Upay: हनुमान जयंती के दिन करें ये चमत्कारी उपाय, जड़ से खत्म होंगी समस्याएं

Hanuman Jayanti 2023: चैत्र माह की पूर्णिमा तिथि को हनुमान जी का जन्मोत्सव मनाया जाता है।हिंदू धर्म में इस दिन को लेकर काफी महत्व दिया जाता है। इस तिथि को पवनपुत्र का जन्म हुआ था।इस पर्व को लोग काफी धूम-धाम के साथ मनाते हैं।

Shweta Bharti
Edited By: Shweta Bharti

हाइलाइट

  • इस दिन देश के सभी हनुमान जी के मंदिरों में भारी संख्या में भक्त पूजा करते हुएं नजर आते हैं।

Hanuman Jayanti 2023: चैत्र माह की पूर्णिमा तिथि को हनुमान जी का जन्मोत्सव मनाया जाता है।हिंदू धर्म में इस दिन को लेकर काफी महत्व दिया जाता है। इस तिथि को पवनपुत्र का जन्म हुआ था।इस पर्व को लोग काफी धूम-धाम के साथ मनाते हैं।

कहा जाता है कि जो भी व्यक्ति सच्चे मन से हनुमान जी की पूजा-अर्चना करते हैं उनकी इच्छा जरुर होती है।इस दिन देश के सभी हनुमान मंदिरों में भारी संख्या में भक्त पूजा करते हुएं नजर आते हैं।साथ ही भगवान हनुमान जी से उम्मीद करते हैं कि वह हमारी मनोकामना को पूरा करें।

पवनपुत्र को उनके भक्त अनेक प्रकार के नामों से पुकारते हैं।पूजा-अर्चना करते समय कई विशेष प्रकार की बातों को ध्यान रखना चाहिए। आप ने कुछ लोगों को देखा होगा जो पूजा करने के दौरान कई तरह की गलतियां कर देते हैं।यदि आप हनुमान जी को प्रसन्न करना चाहते हैं, तो इस तरह की छोटी-छोटी गलतियां न करें।आइए जानते है कि ऐसा क्या करें जिससे भगवान हनुमान भी प्रसन्न हो जाएं और आपके घर सुख-शांति का वास हो जाएं।

परिवार में लाना चाहते हैं खुशियां

यदि आपके घर सुख-शांति बनी नहीं रहती है, तो ऐसी स्थिति में सबसे पहले आप हनुमान जयंती के दिन श्री हनुमान चालीसा या बजरंग बाण का भी पाठ कर सकते हैं, लेकिन याद रहे पूजा करते समस किसी भी तरह की कोई भी लापरवाही न बरतें। ऐसा करने से आपके परिवार में सुख-शांति और किसी भी प्रकार के काम में सफलता हासिल होगी।

कठिन समस्या का सामना करना

यदि आपके और आपके परिवार के लोगों के बीच किसी भी प्रकार की कोई भी यदि समस्या आती है, तो ऐसी स्थिति में आपको श्री हनुमान जी की सच्चे मन से पूजा करने के साथ ही मारुती नंदन को बनारसी पान जरुर चढ़ाना चाहिए।

आर्थिक तंगी से परेशान

यदि आप के जीवन में कोई ऐसी समस्या है जिसका आप लाख कोशिशों के बाद भी निवारण नहीं कर पा रहे हैं, तो भगवान हनुमान जी को चमेली के तेल का दीपक जलाना चाहिए साथ ही हनुमान जी को चोला चढ़ाएं।इसके साथ ही पीपल के पत्तों पर 11 बार श्री राम लिखें और हनुमान को अर्पित कर दें।

calender
04 April 2023, 01:38 PM IST

जरूरी खबरें

ट्रेंडिंग गैलरी

ट्रेंडिंग वीडियो