Hanuman puja 2023:हिंदू धर्म में लगभग सभी देवी-देवताओं की पूजा का विशेष महत्व दिया जाता है।साथ ही कह जाता है कि पूजा करने का भी एक शुभ समय होता है जिस समय भगवान की पूजा की जाती है। जो व्यक्ति सही समय पर भगवान हनुमान जी की पूजा करते हैं उन्हें शुभता प्राप्त होती है।
आप ने कई लोगों के मुंह से सुना होगा की भगवान हनुमान जी की पूजा करने का सही समय कौन सा होता है। इस तरह के सवाल कई लोगों के मन में आते हैं। हिंदू धर्म शास्त्रों में बताया गया है कि हनुमान जी की पूजा सुबह और शाम के वक्त की जाती है।
मान्यता है कि जो व्यक्ति बजरंगबली की पूजा करते हैं ऐसे लोगों की कुंडलियों में मौजूद निर्बल ग्रह प्रबल होते हैं,साथ ही शुभ फल की व्यक्ति को प्राप्ति होती है।
हिंदू धर्म में भगवान हनुमान जी की पूजा सुबह और शाम दोनों ही समय की जाती है। कहा जाता है कि रात में 8 बजे के बाद घी का दीपक जलाकर हनुमान चालीसा या सुंदरकांड का पाठ करना शुभ फलदाई होता है।
हनुमान जन्मोत्सव हो या अन्य सामान्य दिन, शाम के समय हनुमान जी की पूजा करने से मन में किसी भी प्रकार का कोई भी भय या क्लेश नहीं रहता है। इसके साथ ही व्यक्ति के जीवन में प्रतिकूल ग्रह दशाओं से आसानी से मुक्ति मिलती है।
मान्यताओं के अनुसार कहा जाता है कि जो भी व्यक्ति दोपहर के समय हनुमान जी की पूजा करते हैं ऐसे लोगों की पूजा दोपहर के समय फली भूत नहीं होती है। साथ ही ये भी कहा जाता है कि दोपहर के समय की गई पूजा भगवान हनुमान स्वीकार नहीं करते हैं।
साथ ही उस व्यक्ति के जीवन में लगातार कष्ट आते ही रहते हैं।इसीलिए जो भी व्यक्ति दोपहर के समय पूजा करते हैं। ऐसे लोग अपनी आदत को तुरंत बदल दें। इस समय की गई पूजा आपको नुकसान पहुंचा सकती है। पूजा करने का सही समय सुबह और शाम का ही होना चाहिए। First Updated : Wednesday, 19 April 2023