Happy Dussehra 2023: आज विजयदशमी का त्योहार पूरे देशभर में बड़े ही धूम-धाम के साथ मनाया जा रहा है. शारदीय नवरात्रि खत्म होते ही दशहरा का पावन त्योहार दुनिया के अलग-अलग हिस्सों में मनाया जाता है. इस बार आश्विन माह के शुक्ल पक्ष की दशमी तिथि 24 अक्टूबर 2023 को है. दुर्गा पूजा के 10वें दिन मनाई जाने वाली विजयादशमी असत्य, अंहकार, अत्याचार और बुराई पर सत्य, धर्म और अच्छाई की विजय का प्रतीक है. माना जाता है कि भगवान श्रीराम ने अधर्म , अत्याचार और अन्याय के प्रतीक रावण का वध किया था और लंका पर विजय हासिल की थी. इस शुभ अवसर पर आप अपनों को ये शानदार संदेश भेजकर उन्हें खुश कर सकते हैं.
1. फूल खिले
फूल खिले खुशी आप के कदम चूमे,
कभी न हो दुखों का सामना, धन ही धन आए आप के अंगना,
यही है दशहरे के शुभ अवसर पर मनोकामना,
आप सभी को दशहरे की हार्दिक शुभकामनाएं.
2. जब तक इंसान
जब तक इंसान प्रभी राम के पथ पर चलेगा,
तब तक हर आतंकी रावण ऐसे ही जलेगा,
दशहरा के पावन पर्व की शुभकामनाएं,
3. दशहरे की शाम
इससे पहले की दशहरे की शाम हो जाए,
मेरा मैसेज औरों की तरह आम हो जाए,
सारे दशहरा नेटर्वक जाम हो जाए,
और दशहरा विश करना आम हो जाए,
आप सभी को दशहरे की हार्दिक शुभकामनाएं,
4. बुराई का होता है विनाश
बुराई का होता है विनाश,
दशहरा लाता है उम्मीदों की आस,
रावण की तरह आपके दुखों का होगा नाश,
इस पावन पर्व पर यह है हमारी आशा,
दशहरा की हार्दिक शुभकामनाएं.
5. आपका जीवन सुनहरा
हर पल हो आपका जीवन सुनहरा,
घर आपके रहे सदा खुशियों का पहरा,
मुबारक हो आपको यह पावन दशहरा
6. आपको ना रहने दे अकेला
त्योहारों की यह बेला आपको ना रहने दे अकेला
किसी भी मौके पर ना आए दुख
दशहरे के मौके पर आपको और आपके परिवार को मिले अपार सुख ,
आपको दशहरा की हार्दिक शुभकामनाएं First Updated : Tuesday, 24 October 2023