भोले बाबा पलट देंगे किस्मत, सावन के सोमवार पर शिव भक्तों को करें विश

Happy Sawan Wishes 2024: भगवान शिव का प्रिय महीना सावन की शुरुआत 22 जुलाई यानी कल से होगी. इस बार सावन के 5 सोमवार पड़ रहे हैं. सावन का महीना भगवान शिव की उपासना के लिए विशेष फलदायी बताया गया है. ये महीना भगवान भोलेनाथ को सबसे ज्यादा प्रिय है. इसके अलावा शिवभक्तों के लिए यह दिन बेहद खास है, महाशिवरात्रि के दिन अगर आप अपनों को शुभकामनाएं भेजना चाहते हैं, तो ये संदेश आपके लिए हैं

calender

Happy Sawan Wishes 2024: सोमवार, 22 जुलाई से सावन का पवित्र महीना शुरू हो रहा है. ये महीना महादेव के भक्तों के लिए बेहद खास होता है. पूरे महीने भोलेनाथ के भक्त उनकी पूजा करते हैं, उपवास रखते हैं, बाबा को जल अर्पित करते हैं और फूल, शहद, बेलपत्र आदि से शिवलिंग का अभिषेक करते है. सावन के महीने में लोग एक-दूसरे को शुभकामनाएं भी देते हैं. आप भी इस शुभ महीने में यहां दिए शुभकामना संदेश कविता, सावन के संस्कृत संदेश, फोटोज और श्लोक के जरिए अपने दोस्त, परिजनों और रिश्तेदारों को भेजकर उन्हें हैप्पी सावन  विश कर सकते हैं.

1. ॐ त्र्यम्बकं यजामहे सुगन्धिं पुष्टिवर्धनम्।
उर्वारुकमिव बन्धनान्मृत्योर्मुक्षीय माऽमृतात्||
सावन की हार्दिक शुभकामनाएं।

2.भक्ति में है शक्ति बंधू,
शक्ति में संसार है,
त्रिलोक में है जिसकी चर्चा
उन शिव जी का आज त्यौहार है
सावन की बधाई।

3. नागेंद्रहाराय त्रिलोचनाय भस्मांग रागाय महेश्वराय नित्याय शुद्धाय दिगंबराय तस्मे न काराय नम: शिवाय:॥
सावन मास की हार्दिक शुभकामनाएं।

4. नाम ऊंचा है सबसे महादेव का, वंदना इसकी करते हैं सब देवता,
इनकी पूजा से वरदान पाते हैं सब, शक्ति का दान पाते हैं सब,
नाग असुर प्राणी सब पर ही भोले का उपकार हुआ,
अंत काल में भवसागर में उसका बेड़ा पार हुआ,
हर हर महादेव शिव शम्भु।

5. सावन सोमवार की हार्दिक शुभकामनाएं 
ॐ त्र्यम्बकं यजामहे सुगन्धिं पुष्टिवर्धनम्
उर्वारुकमिव बन्धनान्मृत्योर्मुक्षीय माऽमृतात्
सावन सोमवार की हार्दिक शुभकामनाएं

6. पहले सावन सोमवार 2024 की शुभकामनाएं 
आज सजेगा भोले बाबा का दरबार
जल चढ़ेगा शिवलिंग पर,मनेगा त्योहार।
आप पर भगवान शंकर की बरसे कृपा बारंबार
पहले सावन सोमवार 2024 की शुभकामनाएं

7.सावन के पहले सोमवार की शुभकामनाएंमां 
पार्वती संग बाबा भोले मुस्कुराएंगे
भक्तों को न कभी खाली हाथ लौटाएंगे।
सावन के पहले सोमवार की शुभकामनाएं

8.सावन सोमवार की हार्दिक शुभकामनाएं
सावन में मंदिर सजने लगता है,
शिव का डमरू बजने लगता है,
हर हृदय शिव-शिव कहने लगता है भक्ति का अलख जगने लगता है।
सावन सोमवार की हार्दिक शुभकामनाएं

9.सावन सोमवार की हार्दिक शुभकामनाएं
करता करे न कर सके शिव करे सो होय,
तीन लोक नौ खंड में महाकाल से बड़ा न कोई
सावन सोमवार की हार्दिक शुभकामनाएं

10.सावन सोमवार की हार्दिक शुभकामनाएं
आप पर शिव की बनी रहे छाया,
भोले बाबा पलट देंगे किस्मत की काया,
आपकी जिंदगी में मिले आपको वो सब जो भी आपने है चाहा।
सावन सोमवार की हार्दिक शुभकामनाएं

First Updated : Sunday, 21 July 2024