Hariyali Teej Wishes 2023: इन खूबसूरत मैसेज के जरिए आप अपने परीवार और दोस्तों को दे सकते है हरियाली तीज बधाई

Hariyali Teej Quotes: आज यानी 19 अगस्त 2023 को पूरा देश हरियाली तीज मना रहा है. ऐसे में लोग सभी को खुशी से विश करते हैं. इस मौके पर लोग संदेशों, के जरिए बधाई देते हैं.

Hariyali Teej Quotes: प्राचीन काल से ही हिंदू धर्म में हरीयाली तीज का शुभ त्यौहार मनाया जाता है. तीज का यह त्यौहार सभी सुहागिनों के लिए एक विशेष महत्व रखता है. सावन के महीने में आने वाला तीज का यह खास त्यौहार महिलाओं के लिए बेहद ही उत्साह और उमंग लाता है. 

बता दें कि इस दिन सभी सुहागिन महिलाएं भगवान शिव और माता पार्वती और गणेश जी की पूजा करती हैं और पति की लंबी आयु की दुआ मांगती हैं. 

आज यानी 19 अगस्त 2023 को पूरा देश हरियाली तीज मना रहा है. ऐसे में लोग सभी को खुशी से विश करते हैं. इस मौके पर लोग संदेशों, के जरिए बधाई देते हैं. आप भी इन कमाल के शानदार मैसेजों के जरिए अपने दोस्तों और परिवार वालों को बधाई दे सकते हैं. 

1. खुशियां और समृद्धि से भरा हो आपका जीवन,
हरियाली तीज के त्योहार पर बधाई दिल से मान,
दूर करें दुःखों के सभी डर,
मुबारक हो आपको हरियाली तीज का त्योहार.

2. खुशियों से भरी हो जिंदगी आपकी,
प्यार और समृद्धि से नहाए आपकी ढेली,
हरियाली तीज की बधाई देते हैं हम,
पूरी हो हर मनोकामना आपकी कदमों के फोली.

3. हरियाली तीज की हार्दिक शुभकामनाएं,
खुशियों और सफलता से भरा हो आपका जीवन कामनाएँ,
प्यार और खुशहाली के साथ बिताएं ये दिन,
बधाई हो तीज के चरणों की धूप में खिले फूलों की तरह.

4. खुशियों का झुमर सजाकर आएं हम,
हरियाली तीज की अद्भुत खुशियों को ईमानदारी से मान,
प्यार से झूली सजाकर मनाएं ये दिन,
हरियाली तीज की बधाई देते हैं हम आपको दिल से जनिंदगी का हर सुख और अपार धन.

5. खुशियों की बौछार में बहें ये दिन,
हरियाली तीज आएं खुशियाँ लेकर दिल में बसाएं,
प्यार और आदर से ढकी रहे आपकी जिंदगी,
ये हैं हमारी शुभकामनाएं हरियाली तीज की.

6. अपार खुशियों को बांटें ये त्योहारी रंग,
हरियाली तीज के पावन अवसर पर दोहराए व्रत-चंद्रमा की जो गान,
सफलता और खुशहाली का हो उदय,
हरियाली तीज की बधाई हो सबको जीवन की राह में प्रगति का यह एक प्रयास.

7. हरियाली तीज की शुभकामनाएं आपको,
प्यार और समृद्धि बनी रहे हमेशा संग हमारे आपको,
भगवान् से करें यही अपनी सभी मनोकामनाएं पूरी,
हरियाली तीज के पावन त्योहार में खिले खुशियों के पूरे फूल.


 

calender
19 August 2023, 11:49 AM IST

जरूरी खबरें

ट्रेंडिंग गैलरी

ट्रेंडिंग वीडियो